19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी: एंजेला मर्केल ने IS को देश के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा

मर्केल ने 19 दिसंबर को बर्लिन में क्रिसमस बाजार में एक ट्रक से लोगों को रौंद दिए जाने की घटना का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब शरण चाहने वाले ऐसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देते हैं, तो यह कितना घिनौना होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Dec 31, 2016

Angela Merkel

Angela Merkel

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपने नए साल के संदेश में कहा है कि जर्मनी के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती इस्लामिक स्टेट (IS) है। मर्केल ने कहा कि हम आतंकवादियों से कहना चाहते हैं कि तुम घृणा से भरे हत्यारे हो, लेकिन हम कैसे रहेंगे और कैसे रहना चाहते हैं, इसका फैसला तुम नहीं करोगे। हम आजाद और विचारशील हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्केल ने 19 दिसंबर को बर्लिन में क्रिसमस बाजार में एक ट्रक से लोगों को रौंद दिए जाने की घटना का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब शरण चाहने वाले ऐसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देते हैं, तो यह कितना घिनौना होता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मर्केल ने अपने संदेश में कहा कि अलेप्पो शहर की तबाही की तस्वीरें, जहां से सीरियाई सरकारी बलों ने महीनों के संघर्ष के बाद विद्रोहियों को खदेड़ दिया, इससे पता चलता है कि जर्मनी के लिए संघर्ष के कारण पलायन करने वालों को शरण देना कितना 'महत्वपूर्ण और सही था।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र, कानून और मूल्यों में यह सब प्रतिबिंबित होता है। वे नफरत से भरी आतंकवाद की दुनिया के विपरीत हैं और उससे मजबूत साबित होंगे। हम साथ मिलकर शक्तिशाली हैं, हमारा राज्य शक्तिशाली है।