31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्किटेक्ट ने बनाई कमाल के स्पेस एलीवेटर की डिज़ाइन, लोगों को स्पेस ट्रैवल कराना है लक्ष्य

Space Travel: स्पेस ट्रैवल एक ऐसा दिलचस्प सेक्टर है, जिस पर कई कंपनियाँ काम कर रही हैं। हाल ही में एक आर्किटेक्ट ने इसके लिए एक स्पेस एलीवेटर की डिज़ाइन तैयार की है।

2 min read
Google source verification
space_elevator.jpg

Space Elevator

स्पेस ट्रैवल, यानी कि अंतरिक्ष की यात्रा एक काफी दिलचस्प सेक्टर है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो स्पेस ट्रैवल करना चाहते हैं। हालांकि स्पेस ट्रैवलिंग सस्ती नहीं है और इसके लिए ज़्यादा ऑप्शंस भी नहीं हैं। पर कई कंपनियाँ स्पेस ट्रैवल के साधनों को बढ़ाने पर काम कर रही हैं। पर दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो खुद ही स्पेस ट्रैवल के आइडिया पर काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक शख्स ने भी किया है जो पेशे से एक आर्किटेक्ट है। इस आर्किटेक्ट ने स्पेस ट्रैवल के एक कमाल के साधन की डिज़ाइन तैयार की है।


स्पेस एलीवेटर - असेंशिओ

इंग्लैंड (England) के कम्ब्रिया (Cumbria) का रहने वाला एक आर्किटेक्ट जिसका नाम जॉर्डन विलियम ह्यूजेस (Jordan William Hughes) ने हाल ही में स्पेस ट्रैवल के लिए एक स्पेस एलीवेटर (Space Elevator) की डिज़ाइन तैयार की है। जॉर्डन ने इस स्पेस एलीवेटर प्रोजेक्ट का नाम असेंशिओ (Ascensio) रखा है।

डिज़ाइन के लिए मिला इनाम

जॉर्डन को इसी महीने फ्रांस (France) के पेरिस (Paris) शहर में अपने कमाल के डिज़ाइन के लिए इनाम भी मिला था। इनाम के तौर पर जॉर्डन को 8,617 पाउंड्स (करीब 9,10,294 रुपये) मिले थे।

लोगों को धरती से 36 हज़ार किलोमीटर ऊपर भेजना है लक्ष्य

जॉर्डन ने कहा है कि वह स्पेस एलीवेटर प्रोजेक्ट असेंशिओ के ज़रिए लोगों को ज़मीन से करीब 36 हज़ार किलोमीटर ऊपर स्पेस में भेजना चाहता है।

कैसे काम करेगा असेंशियो?

जॉर्डन के अनुसार असेंशियो को ड्रोन्स के ज़रिए स्पेस में ले जाया जाएगा और फिर स्पेस पोर्ट से उसे एक केबल से कनेक्ट करके स्पेस में फ्लोट किया जाएगा। जॉर्डन ने बताया कि केबल के ज़रिए स्पेस एलीवेटर में बैठे यात्रियों को स्पेस में ऊपर-नीचे भी ले जाया जा सकेगा। जॉर्डन ने यह भी बताया कि इसके लिए 6 केबल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। तीन से इंसानों को संभालने और ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी और दूसरे तीन कार्गो को स्टोर करने के लिए।

क्या असेंशियो जल्द ही बनेगा वास्तविकता?

जॉर्डन ने असेंशियो के जल्द वास्तविकता में बदलने के सवाल पर कहा कि इस प्रोजेक्ट को वास्तविकता में बदलने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें- भारत से पंगा लेकर बुरा फंसे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सिर पर मंडरा रहा है महाभियोग का खतरा