5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दो हेलीकाप्टर टकराने से 10 लोगों की मौत

 पश्चिमी अर्जेंटीना के ला रियोजा प्रांत के पहाड़ी इलाके में दो हेलीकाप्टरों के आपस में टकराने से 10 लोगो की मौत हो गई। हालांकि मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

Mar 10, 2015

पश्चिमी अर्जेंटीना के ला रियोजा प्रांत के पहाड़ी इलाके में दो हेलीकाप्टरों के आपस में टकराने से 10 लोगो की मौत हो गई।

ला रियोजा के सुरक्षा प्रमुख सीजर एंगुलो ने बताया कि सोमवार को ला रियोजा प्रांत के पहाड़ी इलाके में दो हेलीकाप्टर आपस में टकरा गए। हेलीकाप्टर में सवार सभी10 लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर में एक ला रियोजा प्रांत की सरकार का था तो दूसरा पड़ोसी प्रांत सैंटियागो डेल एस्टेरो की सरकार का। दोनों हेलीकाप्टर के पायलट संबंधित प्रांतीय सरकारों के लिए काम करते थे।

मृतकों में ओलंपिक तैराक कैमिली मुफ्फात और मुक्केबाज अलेक्सि वासटिन समेत आठ
फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा एंडेस पहाड़ी
क्षेत्र के निकट ला रियोजा के पश्चिमी प्रांत में हुआ।

मृतकों में
हेलीकाप्टरों के दो पायलट भी शामिल है। इस हादसे का शिकार हुए हेलीकाप्टरों में से
एक हेलीकाप्टर प्रांतीय सरकार का था। मारे गए लोग फ्रांसीसी रियलटी शो .ड्रोप्ड. के
प्रतियोगी बताए जा रहे हैं।

इस हादसे में मारे गए तैराक मुफ्फात(25) ने
वर्ष 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि 28 वर्षीय वासटिन ने
वर्ष 2008 में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।

इस बीच फ्रांस के
राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे के कार्यालय ने पेरिस में इस बात की पुष्टि की है कि इस
हादसे में मारे गए दस लोगों में आठ फ्रांसीसी नागरिक है। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक
बयान में इस हादसे में फ्रांसीसी नागरिको की मौत पर दुख जताया है।