
पश्चिमी अर्जेंटीना के ला रियोजा प्रांत के पहाड़ी इलाके में दो हेलीकाप्टरों के आपस में टकराने से 10 लोगो की मौत हो गई।
ला रियोजा के सुरक्षा प्रमुख सीजर एंगुलो ने बताया कि सोमवार को ला रियोजा प्रांत के पहाड़ी इलाके में दो हेलीकाप्टर आपस में टकरा गए। हेलीकाप्टर में सवार सभी10 लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर में एक ला रियोजा प्रांत की सरकार का था तो दूसरा पड़ोसी प्रांत सैंटियागो डेल एस्टेरो की सरकार का। दोनों हेलीकाप्टर के पायलट संबंधित प्रांतीय सरकारों के लिए काम करते थे।
मृतकों में ओलंपिक तैराक कैमिली मुफ्फात और मुक्केबाज अलेक्सि वासटिन समेत आठ
फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा एंडेस पहाड़ी
क्षेत्र के निकट ला रियोजा के पश्चिमी प्रांत में हुआ।
मृतकों में
हेलीकाप्टरों के दो पायलट भी शामिल है। इस हादसे का शिकार हुए हेलीकाप्टरों में से
एक हेलीकाप्टर प्रांतीय सरकार का था। मारे गए लोग फ्रांसीसी रियलटी शो .ड्रोप्ड. के
प्रतियोगी बताए जा रहे हैं।
इस हादसे में मारे गए तैराक मुफ्फात(25) ने
वर्ष 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि 28 वर्षीय वासटिन ने
वर्ष 2008 में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।
इस बीच फ्रांस के
राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे के कार्यालय ने पेरिस में इस बात की पुष्टि की है कि इस
हादसे में मारे गए दस लोगों में आठ फ्रांसीसी नागरिक है। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक
बयान में इस हादसे में फ्रांसीसी नागरिको की मौत पर दुख जताया है।
Published on:
10 Mar 2015 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
