8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिलीपींस में सेना और विद्रोहियों में हुई झड़प, 2 विद्रोही ढेर

Clash Between Army And Rebels: फिलीपींस में सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प हो गई। ऐसे में सेना ने दो विद्रोहियों को मार गिराया।

less than 1 minute read
Google source verification
Army

Army(Symbolic AI Image)

फिलीपींस में सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी विद्रोहियों के बीच संघर्ष कोई नई बात नहीं है। काफी समय से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है और अक्सर ही झड़प भी होती रहती हैं। आज, सोमवार, 8 जुलाई को एक बार फिर ऐसा ही हुआ जब फिलीपींस की सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प हो गई। यह झड़प फिलीपींस की राजधानी मनीला से साउथईस्ट में स्थित मासबाते प्रांत के एस्पेरांज़ा शहर में हुई।

15 मिनट तक चली झड़प

फिलीपींस में सेना और विद्रोहियों के बीच आज हुई झड़प लोकल समयानुसार 7 बजे से पहले शुरू हो गई थी और करीब 15 मिनट तक चली। इस झड़प के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी हुई।

2 विद्रोही ढेर

फिलीपींस की सेना ने विद्रोहियों के साथ हुई इस झड़प में 2 विद्रोही ढेर कर दिए। सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी।

मौके से भागे विद्रोही

2 विद्रोहियों के मरने के बाद बाकी बचे विद्रोही सेना से बचने के लिए मौके से तुरंत भाग गए। विद्रोही अपने दोनों साथियों के शवों को वहीं छोड़कर वहाँ से भाग गए।

यह भी पढ़ें- नेपाल में बाढ़ और लैंडस्लाइड का कहर बरकरार, 15 और लोगों ने गंवाई जान