7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake: फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 69 लोगों की मौत और दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार

Earthquake Tremor: फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता के भूकंप ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। भूकंप का केंद्र बोगो शहर था, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Oct 01, 2025

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही। फोटो- (IANS)

Earthquake In Philippines फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता के भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। जोरदार झटके से अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बचाव प्रयास जारी हैं।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्थानीय समाचार पत्र सनस्टार सेबू के हवाले से बताया कि भूकंप के केंद्र बोगो शहर में 30, मेडेलिन शहर में 10, सैन रेमिगियो शहर में 22, ताबोगोन शहर में पाँच और सोगोड तथा ताबुएलन नगर पालिकाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जोरदार भूकंप से दो पुलों को भी नुकसान पहुंचा

पीड़ितों की मौत घरों और इमारतों की ढही हुई दीवारों के नीचे दबने से हुई। वहीं, सेबू के मेडेलिन नगरपालिका ने बताया कि जोरदार भूकंप से दो पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।

भूकंप के पीड़ितों का सेबू प्रांतीय अस्पताल (बोगो शहर) में इलाज चल रहा है। घायल बड़ी तादाद में अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिससे चिकित्सा कर्मचारियों पर दबाव बढ़ रहा है। शुरू में यह जानकारी सामने आई थी कि भूकंप के चलते 147 लोग घायल हुए हैं।

मलबे और ढही इमारतों में फंसे बचे लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने शुरुआत में बताया था कि मंगलवार को रात 9:59 बजे (स्थानीय समयानुसार) सेबू प्रांत में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया।

बाद में संस्थान ने तीव्रता को संशोधित कर 6.9 कर दिया और बताया कि भूकंप बोगो शहर से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। मंगलवार रात से अब तक 600 से ज़्यादा झटके दर्ज किए गए हैं।

कई गांवों की सड़कों को पहुंचा नुकसान

मध्य फिलीपींस के कई पड़ोसी प्रांतों के साथ-साथ दक्षिणी फिलीपींस के कुछ क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कई गांवों की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

भूकंप के कारण बिजली की लाइनें टूट गईं हैं, जिससे सेबू और आसपास के मध्य द्वीपों में बिजली गुल हो गई। हालांकि, फिलीपींस के राष्ट्रीय ग्रिड निगम ने कहा कि सेबू और चार अन्य प्रमुख मध्य द्वीपों में आधी रात के तुरंत बाद बिजली बहाल कर दी गई।