31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया ने दोगुनी से ज़्यादा बढ़ाई स्टूडेंट वीज़ा फीस, भारतीय छात्रों के लिए झटका

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिससे भारतीय छात्रों को झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीज़ा फीस बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
australia_visa_application.jpg

Auistralian Visa

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरकार ने देश में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए एक सख्त फैसला लिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों की संख्या पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ी है। इनमें विदेशी स्टूडेंट्स भी काफी हैं और हर साल बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार इसे नियंत्रित करना चाहती है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सोमवार से स्टूडेंट वीज़ा की फीस बढ़ा दी है।

दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ाई फीस

पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टूडेंट वीज़ा की फीस 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 39,450 भारतीय रुपये) थी। अब इस फीस को बढ़ाकर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 88,914 भारतीय रुपये) कर दिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टूडेंट वीज़ा की फीस में दोगुनी से भी ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।


भारतीय छात्रों के लिए झटका

ऑस्ट्रेलिया की सरकार का यह फैसला भारतीय छात्रों के लिए झटका है। अब स्टूडेंट वीज़ा की फीस काफी ज़्यादा हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या दूसरे नंबर पर है। 1 लाख से भी ज़्यादा भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हैं और है साल कई नए भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया पढ़ने के लिए जाते हैं। ऐसे में अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टूडेंट वीज़ा पाने के लिए ज़्यादा रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें- इज़रायली सेना को तुरंत चाहिए 10 हज़ार सैनिक, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने जताई ज़रूरत