31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ ने की जूलियन असांजे की सज़ा खत्म करने की मांग

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने हाल ही में जूलियन असांजे की सज़ा खत्म करने की मांग उठाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anthony Albanese and Julian Assange

Anthony Albanese and Julian Assange (from right to left)

विकीलीक्स (WikiLeaks) के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange) इस समय लंदन (London) की जेल में सज़ा काट रहा है। असांजे असांजे ने विकीलीक्स पर अमेरिका (United States Of America) की कई खुफिया जानकारी लीक कर दी थी और इसके बाद 2019 में असांजे को इक्वाडोर (Ecuador) के दूतावास से हिरासत में लिया गया था और तभी से वह लंदन की बेलमार्श उच्च-सुरक्षा वाली जेल में बंद है। अमेरिका इस मामले में असांजे का प्रत्यर्पण चाहता है पर अब असांजे इसे चुनौती दे सकेगा। अब असांजे के बारे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पीएम ने एक बड़ी मांग उठाई है।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की असांजे की सज़ा खत्म करने की मांग

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) ने मांग उठाई है कि असांजे की जेल की सज़ा अब खत्म कर देनी चाहिए और उसे रिहा कर देना चाहिए। अल्बनीज़ ने अमेरिका से भी मांग की है कि उन्हें असांजे के खिलाफ प्रत्यर्पण की मांग को वापस ले लेना चाहिए।


असांजे है ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

दरअसल असांजे भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है। ऐसे में अल्बनीज़ चाहते हैं कि वह जेल से रिहा हो जाए।

यह भी पढ़ें- रूस ने शुरू किया यूक्रेन के पास परमाणु सैन्याभ्यास