8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कजाकिस्तान विमान हादसे में अजरबैजान के राष्ट्रपति ने रूस को ठहराया दोषी, रखी 3 मांगें

कजाकिस्तान विमान हादसे में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस को दोषी ठहराया है। इसके साथ ही अलीयेव ने 3 मांगें भी रखी हैं।

2 min read
Google source verification
Ilham Aliyev accuses Russia for plane crash in Kazakhstan

Ilham Aliyev accuses Russia for plane crash in Kazakhstan

अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) का प्लेन 25 दिसंबर को कजाकिस्तान (Kazakhstan) में क्रैश हो गया था। यह प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस में चेचन्या क्षेत्र की राजधानी ग्रोज़्नी जा रहा था। किसी वजह से प्लेन को डायवर्ट करना पड़ा और कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर से कुछ दूर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसी दौरान अक्ताऊ से करीब 3 किलोमीटर दूर प्लेन क्रैश हो गया। इस वजह से विमान के दो टुकड़े भी हो गए। प्लेन क्रैश के इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। 29 लोग किसी तरह इस हादसे में ज़िंदा बच गए, लेकिन इन लोगों को भी काफी चोटें आई।

इस भीषण हादसे के बाद इसकी अलग-अलग वजह सामने आई, लेकिन इसके पीछे रूस को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बिना ज़िम्मेदारी लिए माफी भी मांगी है। अब अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव (Ilham Aliyev) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अलीयेव ने ठहराया रूस को दोषी

अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव ने अजरबैजानी यात्री विमान को मार गिराने के लिए रूस को दोषी ठहराया है। अलीयेव ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "यह साफ हो गया है कि विमान को रूस ने मार गिराया था। हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह जानबूझकर हुआ, लेकिन ऐसा हुआ। उन्होंने कई दिनों तक इस हादसे के कारण को छिपाने के प्रयास के लिए रूस की आलोचना की और कहा कि रूसी अधिकारियों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण बेतुके और वास्तविकता से पूरी तरह से अलग थे।

यह भी पढ़ें- South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा

रूस ने दिए बेतुके कारण

अलीयेव ने कहा कि पहले तीन दिनों तक हमने रूस से बेतुके कारणों के अलावा कुछ नहीं सुना, जैसे कि विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया। अब साफ हो गया है कि हमारा विमान बाहरी रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, अनियंत्रित हो गया था और इसके पीछे का हिस्सा आग लगने से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। रूस ने भी बाद में स्वीकार किया कि विमान हादसे के समय क्षेत्र में रूस की हवाई रक्षा प्रणालियाँ सक्रिय थीं, जो यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थीं।

यह भी पढ़ें- साउथ कोरिया प्लेन क्रैश की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

अलीयेव ने रखी 3 मांगें

अलीयेव ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शनिवार को एक फोन कॉल के दौरान माफी मांगी और दुर्घटना को ‘दुखद घटना‘’ कहा, लेकिन इसके लिए ज़िम्मेदारी नहीं ली। ऐसे में अलीयेव ने रूस के सामने 3 मांगें रखी। अलीयेव ने कहा कि रूस को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए, अपराध स्वीकार करना चाहिए और और पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए।


यह भी पढ़ें- सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर माँ ने उठाई एफबीआई जांच की मांग, समर्थन में आए एलन मस्क