
Baba Vanga (Representational Photo)
Baba Vanga: आम तौर पर लोग कीरो और नेस्त्रादेमस को ही बड़ा ज्योतिषी मानते हैं, लेकिन बुल्गेरिया के नेस्त्रादेमस मशहूर ज्योतिषी बाबा वेंगा ऐसे भविष्यवक्ता हुए हैं जिनकी भविष्यवाणियां एकदम सही निकली हैं।
बाबा वेंगा ने कहा था कि 2024 में तबाही मचने वाली है और बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां सच हो रही हैं । सन 2024 के लिए उन्होंने जो-जो बातें कहीं हैं, वे पिछले कुछ महीनों में सच साबित हुई हैं। उन्होंने कहा था कि यूरोप में आतंकी हमला होगा और साइबर हमलों में वृद्धि होगी और चिकित्सा और तकनीकी जगत में काफी हलचल रहेगी।
ये सब बातें पिछले महीनों में सच साबित हुई हैं। आइए जानते हैं कि अगले महीनों के लिए उन्होंने क्या-क्या भविष्यवाणियां की हैं ? सोचिए कि अगर भविष्य वाणियां सच साबित हो गईं तो दुनिया कितनी बदल जाएगी?
गौरतलब है कि ‘ बाल्कन के नास्त्रेदमस ‘ कहे जाने वाले बाबा वेंगा की आज से 28 साल पहले मौत हो चुकी है। अपनी मौत से पहले ही उन्होंने 2024 के लिए लिए भविष्यवाणियां की थीं। उनका कहा एकदम सच साबित हो रहा है। बाबा वेंगा ने यूक्रेन में चेरनोबिल आपदा, राजकुमारी डायना की मृत्यु , न्यूयॉर्क में 9/11 अटैक और यहां तक कि अपनी मौत के बारे में भी बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी। अब उनके फॉलोअर्स ने बताया कि 2024 के लिए उन्होंने जो भविष्यवाणियां की थीं, वो सब सच साबित हो रही हैं। आगे जो होने वाला है, वह और भी डरावना है।
उल्लेखनीय है कि बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि सन 2024 में यूरोप में कई आतंकी हमले होंगे। हाल ही में रूस के मॉस्को में हुआ आतंकी हमला इस बात का संंकेत है कि उन्होंने बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी। इसी तरह मार्च के अंत में आतंककारियों ने अंधाधुंध गोलीबार कर बच्चों समेत 110 लोगों की हत्या कर दी थी। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अब वेंगा की भविष्यवाणी को देखते हुए जर्मनी समेत पूरा यूरोप इन दिनों हाईअलर्ट पर है।
ध्यान रहे कि बाबा वेंगा ने 2024 में अल्जाइमर और कैंसर सहित लाइलाज बीमारियों के लिए मेडिकल सफलताओं की भविष्यवाणी की है। हाल में फेफड़ों के कैंसर के टीके के विकास में प्रगति की पुष्टि हुई है।
इसी तरह बाबा वेंगा ने 2024 में अल्जाइमर और कैंसर सहित लाइलाज बीमारियों के लिए मेडिकल सफलताओं की भविष्यवाणी की है। हाल में फेफड़ों के कैंसर के टीके के विकास में प्रगति की पुष्टि हुई है।
इस भविष्यवाणी के आलोक में देखें तो यूके ने डीएनए-आधारित फेफड़ों के कैंसर के टीके के लिए 3000 खुराक बनाने के लिए बजट आवंटित किया है। रूस से आई रिपोर्ट कहती हैं कि वहां कैंसर का टीका बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बाबा वेंगा ने दुनिया खत्म होने की भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणी की है। यानी उनकी भविष्यवाणी है कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।
Updated on:
17 Aug 2024 06:12 pm
Published on:
10 Aug 2024 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
