10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांग्लादेश में तख्तापलट की अटकलों के बीच शेख हसीना पर एक और मुकदमा, लगा यह आरोप..

Another Case On Sheikh Hasina: बांग्लादेश में तख्तापलट की अटकलों के बीच पूर्व पीएम शेख हसीना को बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ एक और मुकदमा लग गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 28, 2025

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina

भारत (India) के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले कुछ दिन से तख्तापलट की अटकलें लगाई जा रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के लीडर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के लिए यह चिंता का विषय है। हालांकि यूनुस ने कहा है कि इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिन में राजधानी ढाका (Dhaka) में सेना की बढ़ती गतिविधियों, उच्च अधिकारियों की बैठक और ढाका में इमरजेंसी लगाकर देश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अटकलों के कई मायने भी हो सकते हैं। इसी बीच बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ एक और मुकदमा लगाया है।

शेख हसीना पर लगा बड़ा आरोप

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना समेत 72 अन्य लोगों पर राजधानी ढाका के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में देशद्रोह का मुकदमा लगाया गया है। इन सभी लोगों पर आरोप लगाया गया है कि ये बांग्लादेश में सिविल वॉर छेड़कर अंतरिम यूनुस सरकार को सत्ता से बाहर करते हुए देश में तख्तापलट की साजिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को यह मामला दर्ज कराया। अदालत ने इस मामले में सीआईडी ​​को आगे की जांच करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- पुतिन करीब 4 साल बाद आएंगे भारत, बेहद अहम होगा रूसी राष्ट्रपति का दौरा

शेख हसीना को सत्ता में वापस लाने की थी योजना?

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेशी सीआईडी ​​को दिसंबर में आयोजित एक ऑनलाइन मीटिंग के बारे में जानकारी मिली। जांच की तो पता चला कि इस मीटिंग में शामिल लोगों ने 'जॉय बांग्ला ब्रिगेड' नाम का एक ग्रुप बनाया और सिविल वॉर छेड़कर अपदस्थ पीएम शेख हसीना को सत्ता में वापस लाने की योजनाओं पर चर्चा की थी।

इस समय भारत में हैं शेख हसीना

शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त को अपनी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश छोड़कर भारत (India) आ गई थी। भारत से उन्हें लंदन जाना था, पर ब्रिटिश सरकार ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी। ऐसे में भारत सरकार ने ही उन्हें शरण दी और तब से वह अपनी बहन के साथ भारत में सरकार के संरक्षण में ही रह रही हैं।



यह भी पढ़ें- Eid से पहले रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, IED धमाके में पाकिस्तान में 3 लोगों की मौत और 21 घायल