scriptBeijing rains break all records of past 140 years since record began | बीज़िंग में बारिश ने तोड़ा 140 सालों का रिकॉर्ड, चीन की राजधानी में हाहाकार | Patrika News

बीज़िंग में बारिश ने तोड़ा 140 सालों का रिकॉर्ड, चीन की राजधानी में हाहाकार

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2023 04:41:23 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Heavy Rain in Beijing Smashes Record: चीन की राजधानी बीज़िंग में इस समय तूफानी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। बीज़िंग में बारिश इतनी जोरदार हो रही है कि इसने पुराने रिकॉर्ड को भी धो दिया है।

heavy_rains_in_beijing.jpg
Heavy rains in Beijing

दुनिया के कई देशों में इस समय बड़ी चर्चा का विषय है मौसम। कई देशों में लोग इस समय भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो कई देशों में लोग भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। मौसम के बारे में एक बात भी कही जाती है कि मौसम कब पलट जाए इस बारे में कोई भी कुछ भी नहीं का सकता । आजकल मौसम कभी भी बदल सकता है और इसके बदलने से परेशानी भी हो सकती है। मौसम में इस बदलाव की वजह से एक देश में मौसम चक्र में नियमितता नहीं रहती। इस समय दुनिया के कई देश भारी बारिश से परेशान हैं। इनमें चीन (China) भी शामिल है जिसकी राजधानी बीज़िंग (Baijing) में इस समय बारिश से लोगों का हाल खराब हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.