scriptताइवान के शॉपिंग मॉल में भीषण धमाका, जिंदा जले 5 लोग, 7 गंभीर घायल | Blast at Taiwan department store 4 dead 8 seriously injured death toll may increase | Patrika News
विदेश

ताइवान के शॉपिंग मॉल में भीषण धमाका, जिंदा जले 5 लोग, 7 गंभीर घायल

Blast in Taiwan: मेयर की दी जानकारी के मुताबिक ये आग भीषण गैस विस्फोट से लगी है। ब्लास्ट उस मंजिल पर हुआ, जहां पर फूड कोर्ट स्थित है।

भारतFeb 13, 2025 / 12:05 pm

Jyoti Sharma

Blast at Taiwan department store 4 dead 12 seriously injured death toll may increase

Blast at Taiwan department store 4 dead

Blast in Taiwan: ताइवान के एक शॉपिंग मॉल में भीषण धमाका हुआ है जिससे आग पूरे स्टोर में फैल गई। इस हादसे में कई लोग जिंदा जल गए जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं, अस्पताल में उनका इलाज जारी है। कहा जा रहा है कि हालत गंभीर होने के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। द जेरुशलम पोस्ट की खबर के ये हादसा मध्य ताइवान में हुआ है। यहां के अग्निशमन विभाग ने बताया है कि ये आग एक संदिग्ध गैस ब्लास्ट से लगी है। अब इसकी जांच की जा रही है कि आखिर ये ब्लास्ट हुआ कैसे। 

जिस मंजिल पर फूड कोर्ट वहीं पर हुआ धमाका

रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका ताइचुंग शहर में शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर की 12वीं मंजिल पर हुआ है। इस 12वीं पर फूट कोर्ट स्थित है और यहां पर निर्माण कार्य भी चल रहा था। धमाका होने के बाद पहले एक शख्स की मौत हुई थी और 12 घायल बताए थे। वहीं कुछ ही देर में मौतों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। ताइचुंग की मेयर लू शियो-येन ने बताया कि धमकाा बहुत जबरदस्त था। इमारत के बाहरी हिस्से नष्ट हो गए थे और उसके टुकड़े सड़क पर बिखर गए थे। 

मेयर के ऑफिस तक धमाके से लगे झटके

इस हादसे के बाद इमारत के पास दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं। मेयर ने बताया कि घटना के वक्त वे अपने ऑफिस में थी, जब ये धमाका हुआ तो उसके झटके उनके दफ्तर तक महसूस हुए। उन्होंने कहा कि पहले अग्निशमन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन पर ही फोकस करेगा, वहीं जांच टीम इस हादसे के कारण तलाशने में जुट गई हैं। 

Hindi News / World / ताइवान के शॉपिंग मॉल में भीषण धमाका, जिंदा जले 5 लोग, 7 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो