जिस मंजिल पर फूड कोर्ट वहीं पर हुआ धमाका
रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका ताइचुंग शहर में शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर की 12वीं मंजिल पर हुआ है। इस 12वीं पर फूट कोर्ट स्थित है और यहां पर निर्माण कार्य भी चल रहा था। धमाका होने के बाद पहले एक शख्स की मौत हुई थी और 12 घायल बताए थे। वहीं कुछ ही देर में मौतों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। ताइचुंग की मेयर लू शियो-येन ने बताया कि धमकाा बहुत जबरदस्त था। इमारत के बाहरी हिस्से नष्ट हो गए थे और उसके टुकड़े सड़क पर बिखर गए थे।
मेयर के ऑफिस तक धमाके से लगे झटके
इस हादसे के बाद इमारत के पास दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं। मेयर ने बताया कि घटना के वक्त वे अपने ऑफिस में थी, जब ये धमाका हुआ तो उसके झटके उनके दफ्तर तक महसूस हुए। उन्होंने कहा कि पहले अग्निशमन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन पर ही फोकस करेगा, वहीं जांच टीम इस हादसे के कारण तलाशने में जुट गई हैं।