7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवासियों को ले जा रही नाव पलटी, 40 से ज़्यादा पाकिस्तानियों की मौत

Boat Capsize Incident: मोरक्को के पास एक नाव पलटने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 40 से ज़्यादा पाकिस्तानियों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Boat capsizes

Boat capsizes

लोगों से भरी नावॉं के पलटने के मामले समय-समय पर ही देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक और मामला एक बार फिर सामने आया है। मोरक्को (Morocco) के पास प्रवासियों को ले जा रही नाव पलट गई। जानकारी के अनुसार इस नाव पर करीब 80 प्रवासी सवार थे और वो स्पेन (Spain) जा रही थी। हालांकि अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही नाव मोरक्को के दखला बंदरगाह के पास पलट गई और इस वजह से 50 से ज़्यादा प्रवासी डूब गए।

40 से ज़्यादा पाकिस्तानियों की मौत

प्रवासियों को ले जा रही नाव के मोरक्को के दखला बंदरगाह के पास पलटने से जिन 50 लोगों की डूबने की वजह से मौत हुई, उनमें 40 से ज़्यादा पाकिस्तानी भी थे। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि मरने वाले लोगों में से 44 पाकिस्तानी थे।

यह भी पढ़ें- 32 साल की उम्र में 100 बच्चों का पिता बनने जा रहा है यह शख्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब

जीवित बचे लोगों को शिविर में दिया आश्रय

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मोरक्को के अधिकारियों की सूचना के अनुसार इस हादसे में जीवित बचे लोगों को दखला में एक शिविर में आश्रय दिया गया है। इनमें पाकिस्तानी शरणार्थी भी हैं। जानकारी के अनुसार नाव पर 66 पाकिस्तानी प्रवासी थे।

यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश करने वाले भारतवंशी को 8 साल की जेल

पीड़ितों की मदद के लिए भेजी गई टीम, पाकिस्तानी पीएम ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार मोरक्को में पाकिस्तानी दूतावास से एक टीम को दखला भेजा गया है, जिससे वहाँ पर मौजूद पाकिस्तानी पीड़ितों की मदद की जा सके। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने इस हादसे के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नाव किस वजह से पलटी।