
इराक के बगदाद में भीड़भाड़ वाली दो सड़कों पर आज तड़के दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गर्इ और 80 अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
सुरक्षा बलों ने बताया कि शिया बहुल कर्राडा जिले में मध्यरात्रि के कुछ समय बाद हुए एक कार बम विस्फोट में 13 से अधिक लोगों की मौत हो गर्इ और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है। आईएस की अमाक समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि आईएस ने इस हमले को अंजाम दिया है।
इस विस्फोट के कुछ घंटों बाद कार्ख जिले में एक सरकारी कार्यालय के पास हुए एक अन्य बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गर्इ और 38 अन्य घायल हो गए।
गौरतलब है कि कर्राडा जिले में जुलाई 2016 में हुए ट्रक बम हमले में कम से कम 324 लोग मारे गये थे। इस विस्फोट की जिम्मेदारी भी आईएस ने ली थी। हमलावर आम तौर पर रमजान के पवित्र महीने में तड़के नमाज और खाने-पीने के लिए बाहर निकले लोगों को निशाना बनाकर हमले करते हैं।
Published on:
30 May 2017 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
