PM ऑफिस में गाड़ी घुसाने की कोशिश की
रिपोर्ट में कहा गया कि इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति लगभग 500 मीटर दूर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा, जहां उसने परिसर में गाड़ी घुसाने का प्रयास किया, लेकिन एक बाड़ के कारण उसका रास्ता ब्लॉक हो गया। बैरियर से टकराने के बाद यह शख्स वैन से बाहर निकला और पुलिस अधिकारियों पर ‘स्मोक फ्लेयर’ फेंका, हालांकि उसे काबू कर लिया गया। संदिग्ध शख्स को सार्वजनिक कर्तव्यों में बाधा डालने के आरोप में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान राजधानी के पास सैतामा प्रान्त के कावागुची निवासी अत्सुनोबू उसुता (49) के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक बम दंगा पुलिस के वाहन पर लगा, जिससे उसका पैनल जल गया। पुलिस ने कहा कि हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया क्योंकि संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ के दौरान चुप रहा। LDP महासचिव हिरोशी मोरियामा ने कहा, ‘हम चुनाव के बीच में हैं, मैं इस कृत्य से बहुत नाराज हूं।’ उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान गतिविधियां जारी रहेंगी, पार्टी ‘हिंसा के आगे न झुकने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’