
Brazil scientists discovered 273 million year old reptile fossils older than dinosaurs
Dinosaurs: ब्राजील के वैज्ञानिकों ने करीब 27.3 करोड़ साल पुराने सरीसृप जीवाश्म की खोज की है। दक्षिणी ब्राजील में मिला यह जीवाश्म ‘गोंडवानाक्स पैराइसेंसिस’ प्रजाति का है, जो डायनासोर काल से पहले पाई जाती थी। इसे अब तक मिले सबसे पुराने सरीसृप जीवाश्मों (Reptile fossils) में से एक बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक जीवाश्म यह समझने में मदद कर सकता है कि डायनासोर कैसे विकसित हुए। इससे इन भीमकाय जीवों का इतिहास नए सिरे से लिखा जा सकता है।
गोंडवाना रिसर्च जर्नल में छपे शोध के मुताबिक गोंडवानाक्स पैराइसेंसिस छोटा चार पैरों वाला सरीसृप था। इसका आकार छोटे श्वान के बराबर था। लंबाई करीब एक मीटर और वजन तीन से छह किलोग्राम के बीच था। यह सरीसृप संभवत: ट्राइसिक काल के दौरान दक्षिणी ब्राजील में रहता था। उस समय पृथ्वी काफी गर्म थी। जीवाश्म विलुप्त सरीसृपों के उस समूह से जुड़ा है, जिसे सिलेसोरिड्स कहा जाता है।
शोध की अगुवाई करने वाले जीवाश्म विज्ञानी रोड्रिगो टेम्प म्यूलर का कहना है कि यह खोज हमें उन जानवरों के बारे में ज्यादा जानने में मदद कर सकती है, जिनके कारण कालांतर में डायनासोर का उदय हुआ। जीवाश्म ट्राइसिक काल की एक चट्टान की परत में पाया गया। ट्राइसिक काल में स्तनधारी, मगरमच्छ, कछुए और मेंढक जैसे कई जीव पहली बार दिखाई दिए थे।
वैज्ञानिक इस पर एकमत नहीं हैं कि सिलेसोरिड्स शुरुआती दौर के डायनासोर थे या यह उनसे पहले का समूह था। नई प्रजाति के जीवाश्म से यह समझने में मदद मिल सकती है कि किन विशेषताओं ने डायनासोर को इतना सफल सरीसृप बनाया। जुरासिक काल से पहले ट्राइसिक काल करीब पांच करोड़ साल तक चला। इस काल के ज्यादातर जीव डायनासोर के आगमन के बाद लुप्त हो गए।
Updated on:
17 Oct 2024 11:01 am
Published on:
17 Oct 2024 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
