
Bus overturns in Sri Lanka
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब श्रीलंका (Sri Lanka) में हुआ है। श्रीलंका में आज, शुक्रवार, 1 नवंबर को यह हादसा हुआ, जब जनरल सर जॉन कोटेलावाला डिफेंस यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर एक बस जा रही थी। बस में 41 लोग सवार थे। उवा प्रांत में बादुल्ला-महियांगना रोड पर बस सुबह लोकल समयानुसार करीब 7 बजकर 45 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई जब बस अचानक से पलट गई।
3 छात्रों की मौत
श्रीलंका में हुए इस बस एक्सीडेंट में 3 छात्रों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
35 छात्र घायल
इस हादसे में 35 छात्र घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 6 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस ने इस बस एक्सीडेंट के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अब तक पता नहीं चला है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: आइसलैंड में भूकंप का झटका, कांप उठे लोग
Published on:
01 Nov 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
