21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कैलिफोर्निया के जंगलों में भयंकर आग, लपटें बढ़ने से 450 से ज़्यादा घरों पर मंडराया खतरा !

California wildfire: कैलिफोर्निया में गिफोर्ड फायर से सैकड़ों घर खतरे में हैं और तीन लोग घायल होने की पुष्टि हुई है। बचाव अभियान जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Aug 05, 2025

California wildfire

कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लग गई। (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट.)

California wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस पाद्रेस नेशनल फॉरेस्ट में सोमवार को बहुत बड़ी आग (California Wildfire) लग गई। करीब 72000 एकड़ (260 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र के जंगल में लगी इस आग से 450 से अधिक घर खतरे में आ गए हैं। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें एक ड्राइवर भी शामिल है, जिसे आग की लपटों (Los Padres National Forest Fire) ने अपनी चपेट में ले लिया और जलने से उसे चोटें आईं। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल (Wildfire Injuries California) हुए हैं, जिनकी गाड़ी पलट गई थी। जानकारी के अनुसार यह आग बहुत तेजी से फैल रही है और करीब 1000 फायर फाइटर इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गर्म मौसम, तेज हवा और ऊबड़-खाबड़ इलाके की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सोशल मीडिया पर प्रशासन से और तेज़ राहत कार्यों की मांग कर रहे हैं।

सरकारी और स्थानीय मदद जारी

प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया है और राहत-बचाव का काम लगातार जारी है। लोग मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं और हेलिकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा है।

आग लगने पर सुलगने लगे सवाल

क्या आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा?

क्या और इलाकों को खाली करना पड़ सकता है?

सरकार ने बचाव कार्यों के लिए क्या नई योजना बनाई है?

क्या इस आग के पीछे किसी की लापरवाही है?

इधर कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि जंगल में अवैध गतिविधियों के कारण आग लग सकती है। विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि गर्मी और सूखा इस तरह की आग के लिए जिम्मेदार हैं।