26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में इस्कॉन रथयात्रा पर हमला: श्रद्धालुओं पर फेंके गए अंडे, भारत ने उठाया मामला

कनाडा में एक हिंदू धार्मिक जुलूस में श्रद्धालुओं पर कथित तौर पर अंडे फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया और नस्लवाद के आरोप लगे।

2 min read
Google source verification

इस्कॉन रथयात्रा में श्रद्धालुओं पर फेंके अंडे (Photo - Naveen Odisha X)

Jagannath Rath Yatra: कनाडा में बढ़ती हिंदू-विरोधी घटनाओं के बीच अब टोरंटो में इस्कॉन की 53वीं वार्षिक रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की घटना सामने आने पर भारत ने इसे 'घृणित' और 'त्योहार की भावना के विरुद्ध' बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को कहा कि भारत ने इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के सामने सख्ती के साथ उठाया है, उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर धार्मिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने शेयर किया वीडियो

इससे पहले, घटना के वायरल वीडियो को साझा करते हुए ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि यह न सिर्फ दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाला है। घटना के बाद भारतीय समुदाय में नाराजगी है और कनाडा में धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।

'कोई नफरत हमें डिगा नहीं सकती'

इस घटना का वीडियो टोरंटो निवासी सांगना बजाज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया था। वीडियो में वह भजन-कीर्तन करती दिखाई देती हैं। जैसे ही रथयात्रा कम भीड़ वाले इलाके में पहुंचती है, सड़क पर टूटे अंडे बिखरे नजर आते हैं।

बजाज ने दावा किया कि पास की एक इमारत से अंडे फेंके गए। उन्होंने इसे नस्लभेद से जोड़ते हुए लिखा, हमें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन हम रुके नहीं। जब भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हों, तो कोई नफरत हमें नहीं डिगा सकती।

यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदू धर्म के लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी भारत सरकार ने इसका कड़ा विरोध जताया है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।