
Punjabi woman shot dead at petrol pump in Canada's Brampton
मिसिसॉगा में एक गैस स्टेशन के बाहर 21 वर्षीय कनाडाई-सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा की पुलिस ने कहा है कि एक गैस स्टेशन कर्मचारी पवनप्रीत कौर ( Pawanpreet Kaur) को 'कई गोलियां' मारी गईं और चिकित्सा सहायता के बावजूद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना पेट्रो-कनाडा में क्रेडिटव्यू रोड और ब्रिटानिया रोड वेस्ट में 3 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार लगभग 10.40 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया टार्गेट किलिंग
हत्या की जांच पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड एंड मिसिंग पर्सन्स ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह एक 'टार्गेट किलिंग' थी, इससे सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। हत्यारा लक्षित हत्या करने आया था।
हत्या कर पैदल ही निकला
पुलिस उस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो गहरे रंग के कपड़े पहने हुए था और घटना के बाद पैदल ही घटनास्थल से निकल गया। पुलिस ने इसे सुनियोजित वारदात करार देते हुए हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
छात्र की भी हुई थी हत्या
कुछ दिनों पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक स्कूल परिसर में भारतीय मूल के 18 वर्षीय छात्र महकप्रीत सेठी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। कोलंबिया प्रांत के सरे स्थित एक सेकेंड्री स्कूल के पार्किंग लॉट में एक अन्य छात्र ने महकप्रीत पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
05 Dec 2022 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
