
donald trump
Capitol Hill Riot: अमेरिकी संसद भवन के बाहर छह जनवरी 2021 में हुई हिंसा के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किले बढ़ सकती है। हमले की जांच कर रही एक कमेटी ने सोमवार को अपनी अंतिम सुनवाई में डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना है। अब न्याय समिति इस पर अंतिम रिपोर्ट बुधवार को जारी करेगी। जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि जो सबूत मिले हैं वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोर नैतिक विफलता की ओर इशारा करते हैं।
अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने समिति व सांसदों पर कई आरोप लगाए हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि 2024 में राष्ट्रपति चुनाव बाहर करने के लिए उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए गए हैं।उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म कहा कि उनके खिलाफ अत्यधिक पक्षपातपूर्ण और अचयनित समिति द्वारा फर्जी आरोप पहले ही प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाभियोग के रूप में मुकदमा चलाया जा चुका है, इसके बावजूद मैं आश्वस्त रूप से जीता। यह पक्षपातपूर्ण प्रयास मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को दरकिनार करने के लिए किया जा रहा है।
जांच कमेटी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कैपिटल हिल पर हमले के लिए जिम्मेदार थे। इसको साबित करने के लिए कई सारे सबूत इकट्ठा किए गए हैं। कमेटी ने कहा कि सबूतों के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कई अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि इस हमले से जुड़े साक्ष्य पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विफलता की ओर इशारा करते हैं। चेनी ने कहा कि हिंसा के दौरान उन्होंने उसको रोकने की कोशिश नहीं की।
आपको बता दें कि 6 जनवरी, 2021 को हजारों की तादाद में लोग वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के सामने जमा हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर ट्रंप के समर्थक थे। सभी ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था। इन लोगों ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट की पुष्टि करने की प्रक्रिया में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया था। इस घटना में पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हुए थे।
Published on:
20 Dec 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
