27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की बैठक से ठीक पहले जर्मनी में बड़ा हमला, भीड़ को रौंदते हुए चली गई कार, 20 घायल 

Germany Car Attack: ये हमला उस जगह हुआ जहां से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिका का उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बैठक होने वाली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Feb 13, 2025

Car-bike accident: तेज रफ्तार कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक घायल

Demo pic

Germany Car Attack: जर्मनी के म्यूनिख में एक बड़ा हमला हुआ है। यहां पर एक कार ने भीड़ को रौंद डाला और उन्हें कुचलते हुए चली गई। इस हमले में कम से कम 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये हमला उस जगह हुआ जहां से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिका का उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की शुक्रवार को बैठक होने वाली है। 

हिरासत में है कार ड्राइवर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि अब आगे कोई खतरा नहीं होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत टॉप राजनयिक इसमें हिस्सा लेंगे। ये जगह घटनास्थल से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर है।

ट्रेड यूनियन के कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन

CNN  की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूनिख पुलिस ने बताया है गुरुवार को म्यूनिख में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 20 लोग घायल हो गए। ये वारदात तब हुई है जब दक्षिणी जर्मन शहर में एक हाईलेवल सुरक्षा सम्मेलन के लिए जेलेंस्की, और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जैसे नेता यहां कुछ ही घंटों बाद पहुंचने वाले हैं। 

म्यूनिख से स्थानीय प्रसारक BR24 की रिपोर्ट के मुताबिक कार ने वेर्डी ट्रेड यूनियन की आयोजित हड़ताल से जुड़े प्रदर्शन पर ये हमला किया है। एक शख्स ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कार पर गोली चलाते देखा। जिससे ड्राइवर घायल हो गया।

ये भी पढ़ें-  8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams की मार्च में हो सकती है धरती पर वापसी, Elon Musk की कंपनी देगी मिशन को अंजाम