19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन : हेनान प्रांत के कारखाने में लगी भीषण आग, 36 की मौत, कई लापता

चीन के हेनान प्रांत के आन्यांग शहर में एक कारखाने में भीषण आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 2 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं 2 की खोजबीन की जा रही है।

2 min read
Google source verification
fire in china

fire in china

China Workshop Fire: सेंट्रल चीन के हेनान प्रांत में एक कारखाने में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोग जख्मी हुए है और कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। घटना आन्यांग शहर के हाई-टेक जोन के कारखाने में हुई। इस घटने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। करीब 200 से अधिक बचाव कर्मी और 60 अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद इलाके में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।


रिपोर्ट में कहा गया है कि आग वेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, जोकि आन्यांग शहर के हाई-टेक जोन है। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें- जिम में लगी भीषण आग: 35 लाख का सामान जलकर हुआ खाक, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू


आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीमों ने 63 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और दो को मामूली चोटों के साथ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जलने लगी कार, चालक की सूझबूझ से बची परिवार की जान


आपको बता दें कि बीते महीने चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लगी थी। 42 मंजिला इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया था। हालांकि इसमें किसी के मौत की खबरें सामने निकल कर नहीं आई थी।