
fire in china
China Workshop Fire: सेंट्रल चीन के हेनान प्रांत में एक कारखाने में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोग जख्मी हुए है और कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। घटना आन्यांग शहर के हाई-टेक जोन के कारखाने में हुई। इस घटने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। करीब 200 से अधिक बचाव कर्मी और 60 अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद इलाके में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आग वेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, जोकि आन्यांग शहर के हाई-टेक जोन है। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीमों ने 63 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और दो को मामूली चोटों के साथ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बीते महीने चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लगी थी। 42 मंजिला इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया था। हालांकि इसमें किसी के मौत की खबरें सामने निकल कर नहीं आई थी।
Published on:
22 Nov 2022 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
