
Australian PM to meet China President
कल 15 नवंबर को कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो कई सालों में नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) कल पहली बार वन-टू-वन बैठक करने जा रहे हैं। इण्डोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय G20 शिकार सम्मेलन के दौरान यह बैठक होने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दी। यह बैठक ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के बाली पहुँचने के कुछ देर बाद ही शुरू हो जाएगी।
संबंधों में सुधार का प्रयास
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग में होने वाली यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में सुधार का प्रयास होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री रविवार रात चीन के प्रीमियर मंत्री ली केकांग (Li Keqang) के साथ बैठक की थी। इसके बाद ही चीन की स्टेट मीडिया की तरफ से आज यह खुलासा किया गया कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार के लिए चीन और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख नेताओं में यह बैठक होगी।
क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने?
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस बारे में बात करते कुए कहा, "इस बैठक में हम अपना पक्ष रखेंगे। मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने के लिए उत्साहित हूँ। यह तय नहीं है कि इस बैठक के बाद चीन ऑस्ट्रेलिया के उत्पादों से प्रतिबंध हटा लेगा, पर हम रचनात्मक मुद्दों पर बात ज़रूर करेंगे। दोनों देशों के बीच आपसी समझ को पैदा करने और संबंधों में सुधार के लिए यह बैठक बहुत ज़रूरी है।"
Published on:
14 Nov 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
