
modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 'पाकिस्तान को आतंकवाद' का जन्मदाता कहने पर चीन अपने पुराने सहयोगी पाकिस्तान के पक्ष में उतर आया है और उसने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसने बड़ी कुर्बानियां दी है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात का सम्मान करना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि चीन आतंकवाद के हर रूप का विरोध करता है और मानता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपना सहयोग बढ़ाना चाहिए लेकिन इसी के साथ ही किसी खास देश,जाति विशेष और धर्म विशेष को आतंकवाद से जोडऩे का भी विरोध करता है।
हुआ ने कहा कि यह सर्वविदित है कि भारत और पाकिस्तान आतंकवाद के शिकार हैं। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी प्रयास किए हैं और बड़ी कुर्बानियां भी दी हैं।
मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका सम्मान करना चाहिए। प्रवक्ता के कहा कि चीन और पाकिस्तान एक दूसरे को सदाबहार मित्र मानते हैं और दोनों कें बीच करीबी राजनीतिक और आर्थिक संबंध है।
गौरतलब है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने कहा था कि पड़ोसी मुल्क ही आतंकवाद का जनक है और आतंकवाद को पाल पोस रहा है।
Published on:
18 Oct 2016 06:48 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
