
Food market catches fire in China
नए साल के चौथे ही दिन चीन (China) में एक बड़ा हादसा हो गया। आज, शनिवार, 4 जनवरी को चीन के झांगजियाको (Zhangjiakou) शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के फूड मार्केट (Food Market) में आज दोपहर आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार यह आग लिगुआंग (Liguang) फ़ूड मार्केट में लगी।
चीन में झांगजियाको शहर के लिगुआंग फूड मार्केट में आज लगी आग की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों की मौत झुलसने और दम घुटने की वजह से हुई। इनमें से कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
लिगुआंग फूड मार्केट में लगी भीषण आग के चलते 15 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर्स की टीम घायलों को बचाने के इलाज में जुटी हुई है।
झांगजियाको शहर के लिगुआंग फूड मार्केट में आज आग लगने की वजह से हाहाकार मच गया। लोगों में चीखपुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार लिगुआंग फूड मार्केट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। हालांकि इस हादसे की वजह से फूड मार्केट का काफी सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें- क्या अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप जाएंगे जेल? हश मनी मामले में 10 जनवरी को आएगा फैसला
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लिगुआंग फूड मार्केट में आग किस वजह से लगी। ऐसे में फूड मार्केट में मौजूद गैस की बोतलों से लेकर मांस भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चारकोल तक को आग लगने के संभावित कारणों में शामिल करते हुए जांच की जा रही है। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी की सिगरेट भी इस हादसे का संभावित कारण हो सकती है। इतना ही नहीं, मार्केट में लगी अंडरग्राउंड गैस लाइनों जैसे पुराने बुनियादी ढांचे को भी इस हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी का 17 लाख का खास हीरा फिर आया चर्चा में, पीएम मोदी ने दिया था तोहफा
Updated on:
04 Jan 2025 04:01 pm
Published on:
04 Jan 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
