6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

SAARC की जगह नया संगठन खड़ा करने में जुटे चीन-पाकिस्तान, भारत को घेरने की तैयारी

दक्षिण एशिया में चीन और पाकिस्तान लगातार भारत को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब दोनों देश मिलकर सार्क की जगह एक नया क्षेत्रीय संगठन बनाने में जुट गए हैं।

2 min read
Google source verification
pakistan china

pakistan china

दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) की जगह पर चीन (China), पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) अब एक नया क्षेत्रीय संगठन बनाने में जुट गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच क्षेत्रीय ब्लॉक के गठन को लेकर बातचीत उच्च स्तर पर है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश भी 19 जून को चीन के कुनमिंग में नए क्षेत्रीय ब्लॉक के निर्माण के लिए आयोजित बैठक का हिस्सा था। कुनमिंग में हुई बैठक में चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के वरिष्ठ राजनयिकों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि, भारत सार्क का संस्थापक और प्रमुख सदस्य है लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकतों की वजह से नई दिल्ली ने इस संगठन से अभी दूरी बना रखी है। उरी आतंकी हमले के बाद से भारत ने सार्क बैठकों को निलंबित कर रखा है। पाक मीडिया के अनुसार, कुनमिंग में हुई इस बैठक का उद्देश्य उन दक्षिण एशियाई देशों को आमंत्रित करना था जो सार्क के हिस्सा रह चुके हैं ताकि उन्हें नए संगठन में शामिल किया जा सके। कुनमिंग में हुई यह मीटिंग चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की मई में हुई बैठक के बाद हुई है। माना जा रहा है कि चीन अब अफगानिस्तान तक सीपीईसी का विस्तार करना चाहता है और तालिबान के साथ दोस्ती बढ़ा रहा है।

यह भी पढे़ं: NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू, छोटे दलों के लिए 40 सीटें, क्या मान जाएंगे चिराग?

बांग्लादेश ने पाकिस्तान और चीन से मिलाया हाथ

भारत के अनिच्छा के चलते उरी आतंकी हमले के बाद साल 2016 से ही सार्क समूह सक्रिय नहीं है। साल 2014 में काठमांडू शिखर सम्मेलन के बाद सार्क की बैठक नहीं हुई है। वहीं, भारत ने अब सार्क की जगह पर बिम्सटेक को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। इससे पाकिस्तान परेशान है और वह नेपाल के रास्ते दबाव बनवा रहा था। इसके बाद भी जब भारत ने उसकी बात नहीं सुनी तो अब उसने चीन के साथ मिलकर नया सार्क बनाने जा रहा है। वहीं बांग्लादेश में भारत विरोधी मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद चीन और पाकिस्तान को नया सहयोगी मिल गया है।

यह भी पढ़ें: 6 साल के तेगबीर ने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर लहरा दिया तिरंगा, जानिए कितने दिनों में पूरा किया सफर

चीन को भी सार्क में लाना चाहता था पाकिस्तान

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि चीन का प्रमुखता वाले इस नए गुट में भारत को भी न्योता दिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान चाहता था कि सार्क में चीन को भी शामिल किया जाए लेकिन उसकी मंशा कभी पूरी नहीं हुई। अब नए संगठन के जरिए पाकिस्तान इसे पूरा करने के मंसूबे पाले बैठा है। आगे, इस संगठन में मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान को भी शामिल करने की तैयारी है। इस संगठन के जरिए व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ाने का दावा किया जा रहा है।

एक्सपर्ट की राय है कि, अगर यह संगठन खड़ा होता है तो सार्क हमेशा के लिए मर जाएगा। पाकिस्तान चाहता था कि सार्क की बैठक हो ताकि पीएम मोदी इस्लामाबाद जाएं और फिर कश्मीर को लेकर बातचीत हो लेकिन भारत के इसके लिए तैयार नहीं है। हाल ही में भारत ने सार्क के तहत पाकिस्तानी बिजनसमैन को दिए जाने वाले स्पेशल वीजा को भी पहलगाम हमले के बाद बंद कर दिया था। इससे सार्क को बड़ा झटका लगा था।