22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, 5 लोगों की हुई मौत

China Storm: चीन में भीषण तूफान ने तबाही मचा दी है। इस वजह से 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Storm in China

Storm in China

मौसम का कोई भरोसा नहीं होता है। कब पलट जाए, इस बारे में किसी को पता नहीं होता। मौसम के पलटने से कई बार ऐसा कहर आता है जिससे काफी नुकसान होता है। ऐसा ही कुछ चीन (China) में भी हो रहा है। चीन में इस समय लोग मौसम की मार झेल रहे हैं। चीन के शाडोंग प्रांत के हेज शहर में शुक्रवार को भीषण तूफ़ान देखने को मिला। यह तूफान डोंगमिंग काउंटी और जुआनचेंग काउंटी में आया और इस वजह से तबाही मच गई।

5 लोगों की हुई मौत

चीन के शाडोंग प्रांत के हेज शहर में डोंगमिंग काउंटी और जुआनचेंग काउंटी में शुक्रवार को आए तूफान की वजह से 88 लोग घायल हो गए। घायलों में से कई लोगों को ज़्यादा चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई।

बिजली ठप्प, फसलें तबाह

शुक्रवार को आए तूफान की वजह से चीन के शाडोंग प्रांत के हेज शहर में डोंगमिंग काउंटी और जुआनचेंग काउंटी में 48 बिजली आपूर्ति लाइनें ठप्प हो गई। साथ ही कई खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा। तूफान की वजह से कुछ घरों, इमारतों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान को जीत की बधाई