13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनगर में होने वाली G20 मीटिंग का चीन ने किया बॉयकॉट, विवादित क्षेत्र बताकर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन

China To Boycott G20 Meeting In Srinagar: भारत में अगले हफ्ते G20 की टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होगी। यह मीटिंग श्रीनगर में होगी। इसी वजह से चीन ने इस मीटिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए इसका बॉयकॉट किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 20, 2023

china_to_boycott_g20_meeting_in_srinagar.jpg

China to boycott G20 meeting in Srinagar

भारत (India) इस साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है। ऐसे में G20 शिखर सम्मेलन से जुडी सभी मीटिंग्स का आयोजन भारत में ही होगा। इसके तहत अगले हफ्ते 22 से 24 मई तक G20 की टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप (Tourism Working Group) की मीटिंग होगी। इस मीटिंग का आयोजन श्रीनगर (Srinagar) में होगा और G20 के सभी सदस्य देशों को इस मीटिंग में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। पर इस मीटिंग से पहले ही एक सदस्य देश ने इस मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है। जिस G20 सदस्य देश ने इस टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में शामिल होने से इनकार किया है वो और कोई नहीं, बल्कि चीन (China) है। चीन ने श्रीनगर में होने वाली इस मीटिंग का बॉयकॉट किया है।


श्रीनगर को बताया विवादित क्षेत्र

हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि चीन G20 की किसी भी तरह की मीटिंग्स को विवादित क्षेत्रों में आयोजित करने के सख्त खिलाफ है और इस वजह से इसमें शामिल नहीं होगा।


यह भी पढ़ें- 7.7 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद ही न्यू कैलेडोनिया के पास आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की बढ़ी आशंका

पाकिस्तान को दिया समर्थन

चीन द्वारा श्रीनगर में होने वाली G20 की टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का विरोध उसका पाकिस्तान को समर्थन भी दिखाता है। भारत और पाकिस्तान में सालों से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विवाद का मुद्दा रहा है। वहीं भारत और चीन में भी बॉर्डर मामले में सालों से विवाद चला आ रहा है। ऐसे में चीन भी लंबे समय से पाकिस्तान का समर्थन करता आया है। जम्मू-कश्मीर मामले में पहले भी चीन पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर चुका है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के साथ मीटिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली मुलाकात