
People in Ukraine rushing
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। 2 साल से भी ज़्यादा समय होने के बावजूद यह युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से अपनी सेना को यूक्रेन पर हमला करने का आदेश दिया था। रूस ने यूक्रेन में काफी तबाही मचाई है और जान-माल का नुकसान भी किया है, पर फिर भी यूक्रेन पर कब्ज़ा करने का पुतिन का इरादा पूरा नहीं हुआ है। रूस की सेना को भी इस युद्ध में काफी नुकसान हुआ है। लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है और उन्हें यूक्रेन के कई इलाकों से खदेड़ भी दिया है। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे युद्ध में एक खतरनाक मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। चीन (China), तुर्की (Turkey) और कजाकिस्तान (Kazakhstan) ने हाल ही में यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से एक काम करने की अपील की है।
यूक्रेन के इन इलाकों को तुरंत छोड़ने के लिए कहा
चीन, तुर्की और कजाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों ने हाल ही में यूक्रेन में रह रहे नागरिकों से तुरंत एक काम करने की अपील की है। इन देशों के विदेश मंत्रालयों ने अपने नागरिकों से यूक्रेन के ओडेसा (Odessa), कीव (Kiev) और खारकोव (Kharkov) इलाकों को तुरंत छोड़ने के लिए कहा है।
युद्ध में रूस के बड़ा कदम उठाने की संभावना
चीन, तुर्की और कजाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों के हाल ही में यूक्रेन में रह रहे नागरिकों से ओडेसा, कीव और खारकोव इलाकों को तुरंत छोड़ने के लिए कहना कोई मामूली बात नहीं है। यह युद्ध में रूस के किसी बड़ा कदम उठाने की संभावना हो सकती है, जिसका अंदेशा इन तीनों देशों को लग चुका है। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दी होगी।
यह भी पढ़ें- हमास के खिलाफ युद्ध में अब तक 600 इज़रायली सैनिकों की मौत
Published on:
01 Apr 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
