27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में बढ़ी बेरोजगारी, 20.8% युवाओं के पास नहीं है नौकरी

Unemployment In China: यूँ तो चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। पर पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था पर मार पड़ी है। इसका असर देश में बेरोजगारी पर पड़ा है। हालात यहाँ तक पहुंच गए हैं कि देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 15, 2023

china_youth_unemployment_rises.jpg

Youth unemployment rises in China

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में चीन (China) का नाम दूसरा नंबर पर आता है। अमेरिका (United States Of America) के बाद चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बड़ी है। पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था पर मार पड़ी है। अर्थव्यवस्था पर पड़ी इस मार का असर देश में रोजगार पर भी पड़ा है। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। और बात करें युवा बेरोजगारी की, तो इस मामले में चीन में काफी इजाफा देखने को मिला है।


देश में 20.8% युवाओं के पास नहीं है नौकरी

आज चीन की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में एक चौंका देने वाली जानकारी का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है और इसकी सबसे ज़्यादा मार पड़ी है युवाओं पर। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने चीन में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा बढ़कर 20.8% हो गया है। यह एक रिकॉर्ड है। यानी कि चीन में 20.8% युवाओं के पास नौकरी नहीं है।


यह भी पढ़ें- सूडान हिंसा को दो महीने हुए पूरे, मृतकों, घायलों, विस्थापितों और शरणार्थियों का आंकड़ा कर देगा हैरान

अप्रैल के बाद फिर बढ़ी युवा बेरोजगारी


रिपोर्ट के अनुसार चीन में अप्रैल में युवा बेरोजगारी का आंकड़ा 20.4% था और यह भी एक रिकॉर्ड था। मई में यह आंकड़ा 20.4% से बढ़कर 20.8% हो गया है।

क्या है चीन में युवा बेरोजगारी बढ़ने के कारण?

चीन में युवा बेरोजगारी बढ़ने के कुछ कारण हैं। कोरोना महामारी की पिछले साल दिसंबर में आई लहर से चीन की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा था और इससे कई नौकरियाँ भी प्रभावित हुई थी। इस वजह से चीन में करोड़ों युवाओं की नौकरी चली गई थी। उसके बाद से चीन ने कोरोना की मार से तो रिकवर कर लिया है, पर कई नौकरियों पर अभी भी इसका प्रभाव है, जिस वजह से चीन में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है। इनमें 16-24 साल के युवा हैं।

चीन में डोमेस्टिक डिमांड के कमजोर होने का असर भी नौकरियों पर पड़ा है। इस वजह से चीन के कई युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा।

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान पर मंडरा रहा है दिवालिया होने का खतरा, मदद के लिए चीन के सामने फैलाए हाथ