19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज़ हैकर्स के निशाने पर एक बार फिर अमरीका, इस बार अमरीकी राजदूत के ईमेल में लगाई सेंध

Chinese Hackers At It Again Against USA: चाइनीज़ हैकर्स समय-समय पर अमरीका को निशाना बनाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है और निशाना बनाया है अमरीकी राजदूत को।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 21, 2023

chinese_hacker.jpg

Chinese hacker

हैकिंग दुनियाभर में एक गंभीर समस्या है। अक्सर ही हैकर्स दूसरों के डाटा को निशाना बनाते हुए हैकिंग को अंजाम देते हैं। कई बार तो हैकर्स दूसरे देश के लोगों को भी निशाना बनाते हैं। ऐसा ही कुछ चीन (China) के हैकर्स भी करते हैं। चीन के हैकर्स समय-समय पर दूसरे देशों के डाटा को चुराने या उनके अलग-अलग सिस्टम में खराबी लाने के लिए हैकिंग को अंजाम देते है। चीन के हैकर्स के निशाने पर ज़्यादातर अमरीका (United States Of America) या भारत (India) ही होते हैं। समय-समय पर चीन के हैकर्स दोनों देशों के डाटा और अलग-अलग सिस्टम को निशाना बनाने के लिए हैकिंग करते हैं। हालांकि उन्हें हर बार कामयाबी नहीं मिलती। एक बार फिर चाइनीज़ हैकर्स के निशाने पर अमरीका है। और टारगेट बनाया गया है अमरीकी राजदूत को।


अमरीकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल में लगाई सेंध

इस बार चाइनीज़ हैकर्स ने निकोलस बर्न्स (Nicholas Burns) के ईमेल में सेंध लगाई है। निकोलस चीन के लिए अमरीकी राजदूत है। चाइनीज़ हैकर्स ने निकोलस के ईमेल में सेंध लगाते हुए जासूसी के लिहाज से डाटा निकालने की कोशिश की है।


यह भी पढ़ें- भारत और अमरीका ने साथ मिलकर किया आधुनिक हथियारों पर काम शुरू, पेंटागन के अधिकारी का दावा

जांच में जुटा अमरीकी विदेश मंत्रालय


इस पूरे मामले में अमरीकी विदेश मंत्रालय जांच में जुट गया है। जासूसी के एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हालांकि जब अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस बारे में मीडिया ने सवाल पूछा, तो उसने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया।

चीन ने सिरे से नकारा हैकिंग के आरोप को

अमरीकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल में सेंध लगाने के इस आरोप पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने हैकिंग के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है।

यह भी पढ़ें- रूसी नेवी ने ब्लैक सी में किया सैन्य अभ्यास, पानी में विरोधी शिप्स के खिलाफ कॉम्बैट ट्रेनिंग पर दिया जोर