7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के हैकर्स ने फिर उड़ाए अमेरिका के होश, कम्युनिकेशन कंपनी के डेटा में लगाई सेंध

चीन के हैकर्स समय-समय पर अमेरिका को निशाना बनाते हैं। हाल ही में चाइनीज़ हैकर्स ने एक बार फिर ऐसा ही किया है।

2 min read
Google source verification
Chinese Hacker

Chinese Hacker

हैकिंग एक बेहद ही गंभीर समस्या है जो दुनियाभर में फैली हुई है। अक्सर ही हैकर्स अपने देश में दूसरों के डेटा में सेंध लगाते हैं और उन्हें हैकिंग का शिकार बनाते हैं। पर ऐसे मामले भी समय-समय पर सामने आते हैं जब हैकर्स दूसरे देश के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। चीन (China) हमेशा इस तरह की हरकतें करता है। चीन के हैकर्स समय-समय पर दूसरे देशों के डेटा और अलग-अलग सिस्टम पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते और चीन के निशाने पर अमेरिका (United States Of America) और भारत (India) सबसे ऊपर रहते हैं। एक बार फिर चीन ने ऐसा ही किया है। चाइनीज़ हैकर्स के एक बार फिर अमेरिका को निशाना बनाने का मामला सामने आया है।

चाइनीज़ हैकर्स ने लगाई अमेरिकी कंपनी के डेटा में सेंध

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नौवीं अमेरिकी कम्युनिकेशन कंपनी को चाइनीज़ हैकर्स ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चाइनीज़ हैकर्स ने चीन में अधिकारियों को अमेरिका में कई यूज़र्स के प्राइवेट टेक्स्ट्स और फोन कॉल्स की डिटेल दी है। जानकारी के अनुसार दिसंबर में चाइनीज़ हैकर्स ने 9 कम्युनिकेशन कंपनियों के साथ-साथ कुछ अन्य कंपनियों को साल्ट टाइफून के रूप में जानी जाने वाले चाइनीज़ हैकर्स ने हैक करते हुए डेटा में सेंध लगाई।

सुरक्षा अधिकारियों की बढ़ी चिंता

9 कम्युनिकेशन कंपनियों के डेटा में चाइनीज़ हैकर्स के सेंध लगाने की खबर अमेरिका के लिए एक गंभीर विषय है। इस मामले ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इस बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिली है कि इस हैकिंग से कितने अमेरिकियों का डेटा लीक हुआ है। अधिकारियों का मानना ​​है कि चाइनीज़ हैकर्स इस हरकत के ज़रिए यह पता लगाना चाहते हैं कि जिस नंबर की डिटेल उन्होंने हैक की है, उसका फोन सरकार में काम करने वाले किसी व्यक्ति से संबंधित है या नहीं और अगर ऐसा है, तो उन सरकारी वर्कर्स के फोन से मैसेज और फोन कॉल डिटेल पता लगाकर उसका कैसे फायदा उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?

चाइनीज़ सरकार ने किया आरोप से इनकार

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने चीन के हैकर्स पर अमेरिकी कम्युनिकेशन कंपनियों के डेटा में सेंध लगाने का आरोप लगाया है, पर चीन इसके खिलाफ है। चीन की सरकार ने हैकिंग में अपने देश के किसी भी व्यक्ति के होने से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता