25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के बाद अब पाकिस्तानी सेना और अफगान सैनिकों के बीच झड़प, 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान सीमा रक्षकों और अफगान के सत्तारूढ़ तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर झड़प हो गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification
pakistani_army890.jpg

पाकिस्‍तान के बुरे दिन शुरू हो गए है। बीते दिनों बलूचिस्तान में ईरान ने हवाई हमला किया था। इस एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी बीच पाकिस्‍तान पर एक और मुसीबत आ गई है। पाकिस्तानी सेना और अफगान सैनिकों के साथ झड़प की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सीमा रक्षकों और अफगान के सत्तारूढ़ तालिबान के बीच शनिवार को डूरंड लाइन पर झड़प हो गई। इस घटना में करीब तीन लोगाें की मौत हो गई और कुछ घायल भी हुए हैै।


3 लोगों की मौत, छह घायल

टोलो न्‍यूज के मुताबिक, बीते साल छिटपुट झड़पों के बाद अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में सीमा पर तालिबान और पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों के बीच झड़प का नया मामला सामने आया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पाकिस्तानी बलों द्वारा सीमा का उल्लंघन करने के बाद झड़पें शुरू हुई। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने कुनार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर गोलाबारी की। इस झड़प में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए है, जिनका अस्‍पतााल में इलाज चल रहा है।

ईरान ने पाक पर की थी एयरस्ट्राइक

आपको बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर ड्रोन और मिसाइल से अटेक किया था। इसमें 9 लोगोंं की जान गई थी। इसके जवाब में ईरान ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी बलूच आतंकवादी समूह ‘जैश अल-अदल’ के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया था।

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही फटाफट इस नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएंगे पैसे

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: 75 साल बाद आई शुभ घड़ी, टेंट में रहे रामलला आज भव्य मंदिर में विराजेंगे