11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोयला खदान की सुरंग ढही, अफगानिस्तान में 4 मजदूरों की मौत

Afghanistan Coal Mine Accident: अफगानिस्तान में कोयले की खदान की सुरंग ढह जाने से 4 मजदूरों की मौत हो गई।

भारत

Tanay Mishra

Jun 15, 2025

Coal mine tunnel caved
Coal mine tunnel caved (Representational Photo)

दुनियाभर में अक्सर ही खदानों में हादसों के मामले सामने आते हैं। खदानों में कई बार लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में सामने आया है। अफगानिस्तान के समांगन (Samangan) प्रांत के दारा-ए-सूफी बाला (Dara-i-Sufi Bala) जिले में यह हादसा हुआ। शनिवार को देर रात कोयले की एक खदान (Coal Mine) की सुरंग अचानक से ढह गई, जिससे हड़कंप मच गया। हादसे के बारे में प्रांतीय पुलिस ने आज एक बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी।

4 मजदूरों की मौत

अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफी बाला जिले में शनिवार देर रात कोयले की खदान की सुरंग के ढहने से खदान में काम करने वाले 4 मजदूर उसके नीचे दब गए। इससे चारों मजदूरों की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने चारों के शव निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिए।

यह भी पढ़ें- Israel-Iran War: ईरान के मिसाइल अटैक से इज़रायल में हड़कंप, 10 लोगों की मौत और 200 से ज़्यादा घायल

पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। खदान में काम करने वाले अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल खदान की सुरंग ढहने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पिछले महीने भी हुआ था ऐसा हादसा

अफगानिस्तान में पिछले महीने भी ऐसा ही हादसा हुआ था। समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफी पायीन जिले में कोयले की एक खदान की सुरंग अचानक से ढह गई थी। इस हादसे में खदान में काम करने वाले 7 मजदूरों की सुरंग के नीचे दबने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, नाइजीरिया में 100 लोगों की मौत