11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में Lockdown के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रूस में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1189 की मौत, यूरोप में भी हालात खराब

अब दो साल बाद चीन में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यह चिंताजनक स्थिति में पहुंच गए हैं। हाल यह है कि वहां फिर से लाॅकडाऊन लगाने की नौबत आ गई। चीन की सरकार ने नागरिकों को निर्देश जारी किया कि वे जरूरी सामानों का स्टाक कर लें और घबराएं नहीं। बावजूद इसके चीन में हालात सुधर नहीं रहे। वहीं, रूस समेत तमाम यूरोपीय देशों में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 04, 2021

lockdown

नई दिल्ली।

कोरोना महामारी की शुरुआत करीब दो साल पहले चीन से ही हुई थी। इसके बाद पूरी दुनिया में जो हालात बने वह अब तक जारी हैं और किसी से छिपे नहीं हैं।

अब दो साल बाद चीन में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यह चिंताजनक स्थिति में पहुंच गए हैं। हाल यह है कि वहां फिर से लाॅकडाऊन लगाने की नौबत आ गई। चीन की सरकार ने नागरिकों को निर्देश जारी किया कि वे जरूरी सामानों का स्टाक कर लें और घबराएं नहीं। बावजूद इसके चीन में हालात सुधर नहीं रहे। वहीं, रूस समेत तमाम यूरोपीय देशों में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, अब यह टीका लगवाए लोग विदेश भी आ और जा सकेंगे

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 24.84 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 50.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक कोरोना का कहर जारी है। बीजिंग समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़े हैं। यह हाल तब है जब देश की 76 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है।

चीन के स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 93 मामले सामने आए। यह 9 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा हैं। आयोग ने कहा कि जो लोग यात्रा से बीजिंग लौटे हैं, वह इस बारे में स्थानीय समुदाय, होटल और कंपनी को जानकारी दें और आइसोलेशन में जाएं। हाल के दिनों में संक्रमण के ये नए मामले सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि नए स्थानीय मामलों में से 35 मामले रूस की सीमा से लगने वाले हेलियोंगजियांग प्रांत में, 14 हेबेई में, अन्य 14 गानसु में, नौ बीजिंग में, छह इनर मंगोलिया में, चोंगकिंग और किंगहाई में चार-चार, चियांगशी, युन्नान और निंगशिया में दो-दो मामले और सिचुआन में एक मामला मिला है।

यह भी पढ़ें:-अमरीका में खिला अनोखा फूल, देखने के लिए उमड़ी भीड़, मुर्दे जैसी है बदबू

वहीं, रूस में एक हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद वहां मामले कम नहीं हो रहे है। 24 घंटे में वहां 40,443 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही 1,189 लोगों की मौत हो गई। यह नया रिकॉर्ड है। यूके में 24 घंटों में 293 लोगों की मौत हो गई। यह फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। पोलैंड में एक हफ्ते में केस 24 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहां 24 घंटे में 10,400 नए केस मिले, जो एक दिन पहले 7000 के आसपास थे। दक्षिण कोरिया में एक दिन में मामले 40 प्रतिशत बढ़े। 24 घंटे में 2,667 नए मामले सामने आए, जो सोमवार से 1,000 से अधिक हैं।

दुनिया में आधिकारिक रूप से 1 नवंबर तक 50 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आधिकारिक आंकड़ा कम है। हकीकत में इससे कई गुना ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इकॉनोमिस्ट का अनुमान है कि कोरोना से करीब 1.7 करोड़ लोगों ने जान गंवाई है। 50 लाख मौतें तो बीते साल 1 दिसंबर तक ही हो चुकी थीं, जबकि इस 1 नवंबर को मौत का आंकड़ा 1.03 करोड़ से 1.95 करोड़ के बीच है।