7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: चीन की लैब से ही लीक हुआ कोरोना वायरस, अमेरिका की खुफिया एजेंसी का बड़ा दावा 

COVID-19: CIA के दावे के बाद अब एजेंसी इस कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच पर प्राथमिकता से काम करना शुरू कर रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Jan 26, 2025

COVID 19 virus Leaked from Chinese lab US CIA Says

COVID 19 virus Leaked from Chinese lab US CIA Says

COVID-19: 2020 में पूरी दुनिया में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस आखिर कहां से आया था, इसकी गुत्थी सुलझने में अब एक नया मोड़ आ गया है। कोरोना की उत्पत्ति पर अब अमेरिका की खुफिय़ा एजेंसी CIA ने अपना बयान बदलते हुए अब बड़ा दावा किया है और कहा है कि COVID-19 वायरस जानवरों से नहीं बल्कि चीन की लैब से ही लीक हुआ है। इस दावे के बाद अब एजेंसी इस कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच पर प्राथमिकता से काम करना शुरू कर रही है। ये नई रिसर्च CIA के नए निदेशक जॉन रैटक्लिफ के बयान के बाद सामने आया है जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान नियुक्त किया है।

'वायरोलॉजी से ही लीक हुआ है COVID-19'

CIA का ये नया दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2020-2021 तक राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर काम कर चुके जॉन रैटक्लिफ ने एक इंटरव्यू में किया है। इस इंटरव्यू में रैटक्लिफ ने कहा कि कोविड-19 चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है।

गौरतलब है कि CIA ने इससे पहले कोरोना वायरस की उतपत्ति पर ये धारणा पेश की थी कि कोरोना वायरस जानवरों से फैला था। हालांकि एजेंसी ने कभी इस बात की भी पुष्टि नहीं की थी।

प्राथमिकता से होगी रिसर्च

CIA की तरफ से कहा गया है कि अब कोरोना वायरस की रिसर्च अब प्राथमिकता में है। एक अमेरिकी अधिकारी ने AFP को बताया कि CIA का ये बयान पूर्व CIA निदेशक विलियम बर्न्स की दी मौजूदा खुफिया जानकारी की नई रिसर्च पर आधारित है। जो रैटक्लिफ के आने से पहले ही पूरा हो गया था। बता दें कि CIA के इस बयान का अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI, ऊर्जा विभाग समर्थन कर रही हैं।

CIA को कौन सा मिला सबूत 

CIA ने ये दावा किस सबूत के आधार पर किया है, इसे लेकर रिसर्च रिपोर्ट अभी पब्लिक नहीं की गई है, अब CIA ने चीन की लैब से इस वायरस के सामने आने की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही रिपोर्ट सभी के सामने होगी।

चमगादड़ से कोरोना फैलने का चीन ने किया था दावा

कोरोना कहां से फैला, इसके जवाब में कई देशों ने चीन की वायरोलॉजी पर निशाना साधा था, कई रिपोर्ट्स ने भी कहा था ये कोरोना वायरस चीन की लैब से ही फैला है लेकिन चीन ने इस बात पर जोर दिया था कि ये वायरस चमगादड़ जैसे जीव से फैला है। क्योंकि चीन के वुहान में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण का केस निकला था। जो एक प्रमुख कोरोनावायरस रिसर्च सेंटर है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए भारतीय महिलाएं करा रहीं C-सेक्शन, 20 फरवरी से पहले डिलीवरी पर ज़ोर