2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका के फरार राष्ट्रपति के घर से प्रदर्शनकारियों के हाथ लगे करोड़ों रुपए

श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। इसी बीच राष्ट्रपति के घर से करोड़ों रुपए कैश प्रदर्शनकारियों के हाथ लगा है।

2 min read
Google source verification
Crores of rupees seized by protesters from Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa’s house

Crores of rupees seized by protesters from Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa’s house

श्रीलंका में आर्थिक हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए। देश में उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति फिलहाल कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच राष्ट्रपति के घर से करोड़ों रुपये कैश प्रदर्शनकारियों के हाथ लगा है। प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास में घुसने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं।

देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोलकर उनकी हवेली के अंदर से लाखों रुपये बरामद करने का दावा किया है। डेली मिरर अखबार ने बताया कि बरामद धन को सुरक्षा इकाइयों को सौंप दिया गया था। राष्ट्रपति आवास से करोड़ों रुपए मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं, कि क्या गोटाबाया राजपक्षे ने भ्रष्टाचार किए हैं?

बता दें, श्रीलंका पिछले कुछ महीने से वित्तीय और राजनीतिक संकट के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। साल 1948 में स्वतंत्रता मिलने के बाद श्रीलंका में आर्थिक हालात इतने खराब हो चुके हैं देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जनता की बुनियादी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोगों की जरूरतें पूरी कर पाने में वर्तमान सरकार असफल हो गई है। जनता की भूख और महंगाई ने सरकार की नींव हिला दी है।

यह भी पढ़ें: झारखंड के इन सरकारी स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को होती है छुट्टी, प्रशासन तक को नहीं है खबर

वहीं शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दिया और अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की है। देश में जनता का गुस्सा उबाल पर है और शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। लोगों ने राष्ट्रपति भवन और पीएम हाउस में आग लगा दी। रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है। इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग गए थे।

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा और उनसे संबंधित लोगों के 18 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर जब्त किए 5.32 करोड़ रुपये नकद