घायलों को अपना खून दे रहे डॉक्टर्स
गाज़ा में घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इतने घायलों की देखरेख के लिए गाज़ा का कोई भी अस्पताल तैयार नहीं है। इससे भी बड़ा संकट खून का है। ज्यादातर ब्लड बैंकों में खून नहीं है। गाज़ा में डॉ. अहमद अल फराह का कहना है कि ज़्यादातर फिलिस्तीनी पर्याप्त खाना नहीं मिलने से एनीमिया से पीड़ित हैं, इसलिए रक्तदान नहीं कर सकते। ऐसे में घायलों की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स आगे आए हैं। एमएसएफ सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स और अन्य चिकित्सा कर्मी खून दे रहे हैं।
खाने की हो रही कमी
इज़रायल के हमलों के बीच विदेशी सहायता रोके जाने के बाद गाज़ा में भुखमरी के हालात हैं। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने तक गाज़ा में औसत हर व्यक्ति को प्रतिदिन 1400 कैलोरी मिल पा रही थी, जो मानव शरीर के लिए जरूरी कैलोरी का सिर्फ 67% है। ऐसा खाने की कमी की वजह से हो रहा है। कई लोगों को तो 1400 कैलोरी भी नहीं मिल पा रही हैं।