9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM Modi को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा ये देश

PM Modi को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने को लेकर डोमिनिका के आधिकारिक बयान में इस फैसले का कारण भी बताया है।

2 min read
Google source verification

PM Modi: कैरेबियाई देश डोमिनिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा। COVID-19 महामारी के दौरान भारत की मदद और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति समर्पण के लिए डोमिनिका ने PM मोदी को ये सम्मान देने का फैसला किया है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी।

कोरोना महामारी में मदद करने का जताया आभार

डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, "फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।" इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

दोनों देशों के बीच और मजबूत होंगे संबंध

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान खान ने सेट किया ‘एजेंडा’, समर्थकों से बोले- सड़कों पर उतरो और सरकार को…

ये भी पढ़ें- Elon Musk दुुनिया में फैला रहे गलत सूचनाएं, खुद के AI मॉडल ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- 30 साल बाद जो बाइडेन से मिले डोनाल्ड ट्रंप ने कह दी ऐसी बात, देखते रहे गए अमेरिकी राष्ट्रपति