7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला बन सकता है 1.4 करोड़ मौतों की वजह

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक कई सख्त फैसले लिए हैं। ट्रंप के लिए कुछ फैसले अमेरिका के लिए अच्छे तो कुछ फैसले अमेरिका के लिए बुरे साबित हो रहे हैं, लेकिन उनका एक फैसला बड़ी संख्या में लोगों की मौत का कारण बन सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 01, 2025

Donald Trump

Donald Trump (Photo - Washington Post)

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को दूसरी बार अमेरिका (United States Of America) का राष्ट्रपति बने हुए 5 महीने से ज़्यादा समय हो चुका है। अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक ट्रंप ने कई बड़े और सख्त फैसले लिए हैं। ट्रंप के कुछ फैसलों से जहाँ अमेरिका को फायदा हुआ है और वो देश के लिए अच्छे रहे हैं, तो ट्रंप के कुछ ऐसे फैसले भी हैं जो देश के लिए बुरे साबित हुए और उनकी वजह से अमेरिका को नुकसान भी उठाना पड़ा। ट्रंप का एक ऐसा फैसला भी है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है।

ट्रंप का फैसला बन सकता है 1.4 करोड़ मौतों की वजह

मेडिकल जर्नल द लैन्सेट ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति का एक फैसला दुनियाभर में 1.4 करोड़ मौतों की वजह बन सकता है।


क्या है पूरा मामला?

मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐसा कौनसा फैसला है जो 1.4 करोड़ मौतों की वजह बन सकता है। दरअसल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते है ट्रंप ने कई तरह की विदेशी आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी थी या भारी कटौती कर दी थी। इनमें विदेशी मानवीय सहायता (Foreign Humanitarian Aid) भी थी, जिसमें ट्रंप ने भारी कटौती करने का फैसला लिया था। मेडिकल जर्नल द लैन्सेट की हालिया जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के इस फैसले से 2030 तक 1.4 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।


यह भी पढ़ें- इस देश में प्रधानमंत्री को लगा बड़ा झटका, अदालत ने किया सस्पेंड


गरीब देशों पर पड़ेगा बेहद बुरा असर

दुनिया में कई ऐसे बेहद गरीब देश हैं, जो मानवीय सहायता पर ही निर्भर हैं। अब तक अमेरिका की तरफ से सबसे ज़्यादा मानवीय सहायता मुहैया कराई जाती थी, पर ट्रंप का मानना है कि यह फिजूलखर्ची है। इसी वजह से ट्रंप ने इसमें भारी कटौती करने का फैसला लिया है। इससे गरीब देशों को मिलने वाली मानवीय सहयता में भारी गिरावट आएगी। परिणामस्वरूप भुखमरी बढ़ने और बीमारियों के बढ़ने जैसी परिस्थितियाँ देखने को मिल सकती हैं।


45 लाख से ज़्यादा बच्चों की हो सकती है मौत

इसका सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। द लैन्सेट की रिपोर्ट के अनुसार 1.4 करोड़ लोगों में से 45 लाख से ज्यादा मौतें तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों की होंगी। यानी कि 2030 तक हर साल 7 लाख से ज़्यादा मासूमों की जान जाने का खतरा है।


यह भी पढ़ें- India-US Trade Deal: दोनों देशों के बीच ट्रेड डील में क्यों हो रही देरी? क्या चाहते हैं भारत और अमेरिका