6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुफिया मीटिंग में एलन मस्क के पहुंचने पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, गाली देकर बाहर निकलवाया

एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप का बेहद ही करीबी माना जाता है, लेकिन हाल ही में मस्क ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे ट्रंप भी भड़क उठे। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 19, 2025

Donald Trump gets furious over Elon Musk trying to attend a secret meeting

Donald Trump gets furious over Elon Musk trying to attend a secret meeting

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk), अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बेहद करीबी माने जाते हैं। ट्रंप के चुनावी अभियान में भी मस्क ने काफी सहयोग दिया। ऐसे में अब राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप भी मस्क को काफी अहमियत दी जाती है। मस्क भी अक्सर ही ट्रंप के साथ देखे जाते हैं। मस्क की सलाह को ट्रंप भी गंभीरता से सुनते हैं और मस्क, व्हाइट हाउस (White House) की कई अहम मीटिंग्स में भी हिस्सा लेते हैं। लेकिन हाल ही में मस्क ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे ट्रंप भड़क उठे।

मस्क के खुफिया मीटिंग में पहुंचने से भड़के ट्रंप

हाल ही में चीन (China) का सामना करने के विषय में अमेरिकी खुफिया एजेंसी पेंटागन (Pentagon) की एक खुफिया मीटिंग हो रही थी। इस मीटिंग में अमेरिका की आपात सैन्य तैयारियों के विषय में चर्चा होनी थी और ट्रंप प्रशासन के संबंधित लोग इस मीटिंग का हिस्सा थे। मगर इस हाई लेवल खुफिया मीटिंग की सूचना मस्क को भी मिल गई, लिहाजा वह भी उस मीटिंग में पहुंच गए। टॉप सीक्रेट मीटिंग में मस्क के पहुंचने की सूचना मिलते ही ट्रंप भड़क उठे।

ट्रंप ने गाली देकर मस्क को खुफिया मीटिंग से बाहर निकलवाया

मस्क के इस खुफिया मीटिंग में पहुंचने पर ट्रंप ने गाली देते हुए पूछा कि इस मीटिंग में मस्क क्या कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क को मीटिंग से निकलवा भी दिया और मीटिंग को रद्द करवाते हुए दोबारा से करने की योजना बनाई।


यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश और पीट-पीटकर ली जान

पेंटागन के दो अधिकारियों पर गिरी गाज

खुफिया मीटिंग की सूचना लीक करने के आरोप में पेंटागन के दो अधिकारियों पर भी गाज गिरी। रक्षा मंत्री पीट्स हेगसेथ (Pete Hegseth) ने पेंटागन के दो शीर्ष अधिकारियों, डैन कैलडवेल (Dan Caldwell) और डेरिन सेलनिक (Darin Selnick) को निलंबित कर दिया है।

व्हाइट हाउस की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि मस्क को इस खुफिया मीटिंग से निकलवाने के पीछे चीन से उनके कनेक्शन को वजह बताई जा रही है। मस्क के बिज़नेस में चीन का भी काफी इन्वेस्टमेंट है। मस्क ने चीन में टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन के लिए गीगाफैक्ट्री भी खोली हुई है।

यह भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट ने पेश की हाथी के गोबर से बनी मिठाई, कीमत इतनी ज़्यादा कि उड़ जाएंगे आपके होश