Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग कब खत्म होगी? कब होगा दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर लागू? इस मामले में अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई जंग अभी भी जारी है। हमास ने इज़रायल पर हमला करते हुए इस जंग की शुरुआत की थी। ऐसे में इज़रायल ने भी हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। इज़रायली हमलों में गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में अब तक 56 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध को खत्म कराने के प्रयास में मध्यस्थ भी लगे हुए हैं और दुनिया के कई देश भी इसकी मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donalad Trump) ने बड़ा बयान दिया है।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग खत्म हो जाएगी। ट्रंप काफी समय से इस जंग को खत्म कराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं और इस बारे में वह इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से भी बात कर चुके हैं। हालांकि इज़रायल और हमास के बीच सीज़फायर कब होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।
इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग खत्म कराने के लिए शांति वार्ता जारी है। दोनों पक्षों के साथ मध्यस्थ कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इज़रायल और हमास के बीच इतने लंबे समय से चल रही खूनी जंग अब खत्म हो जाए और सीज़फायर लागू हो जाए। हालांकि शांति वार्ता के जारी रहने के बावजूद भी गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर इज़रायली हमले नहीं रुक रहे, जिससे मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।