
Donald Trump Oath ceremony Venue changed indoor After 40 years
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में औपचारिक तौर पर आने से पहले ही बड़े-बड़े बदलावों के साक्षी बन रहे हैं। इनमें से एक बदलाव अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) के शपथ लेने की जगह को लेकर भी है। जी हां, डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण पहले कैपिटल हिल के सामने होना था लेकिन अब ये इमारत के भीतर होगा। ये 40 सालों में पहली बार है, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की जगह बदली गई हो और ये राष्ट्रपति खुद डोनाल्ड ट्रंप हैं। शुक्रवार रात (वाशिंगटन, डीसी, स्थानीय समय) नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वाशिंगटन (Washington) में बहुत ज्यादा सर्दी होने के चलते अब ये समारोह बाहर खुले में नहीं बल्कि कैपिटल हिल के भीतर आयोजित होगा।
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि "मैंने प्रार्थना और भाषणों के अलावा शपथ भाषण को संयुक्त राज्य अमेरिका कैपिटल रोटुंडा में दिए जाने का आदेश दिया है, जैसा कि 1985 में रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan) ने किया था, वो भी बहुत ठंडे मौसम के कारण। हम इस ऐतिहासिक घटना को लाइव देखने और राष्ट्रपति परेड की मेजबानी के लिए सोमवार को कैपिटल वन एरिना (Capital One Arena) खोलेंगे। शपथ ग्रहण के बाद मैं कैपिटल वन में भीड़ में शामिल हो जाऊंगा।"
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को कैपिटल रोटुंडा में शपथ दिलाने को लेकर अब काम चल रहा है। ट्रम्प की टीम कुछ समारोहों को एरेना में आयोजित करने के लिए बातचीत कर रही है, जहां ट्रम्प रविवार को एक रैली आयोजित करेंगे।
बेहद ठंडे मौसम की वजह ट्रंप के शपथ ग्रहण की जगह तो बदल गई लेकिन इस समारोह को देखने के लिए आने वाले हजारों लोगों के बैठने के इंतजाम पर समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि जिस कैपिटल रोटूंडा में ट्रंप शपथ लेंगे उसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की क्षमता नहीं है।
इसे लेकर शपथ ग्रहण की समिति ने बीते शुक्रवार को पास धारकों को भेजे गए नोटिस में कहा है कि "जिनके पास इस समारोह का पास है, उनमें से ज्यादातर लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनडोर कार्यक्रम के लिए कुछ लोगों को उनकी अपनी पसंद के इनडोर जगहों से देखने की अपील की है। समिति ने कहा कि राष्ट्रपति मंच के लिए पास धारक और कांग्रेस के सदस्य व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा ले सकेंगे।
पहले जब ये कार्यक्रम कैपिटल हिल के बाहर हो रहा था, तब इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी उसी हिसाब से की गई थी लेकिन अब ये समारोह भीतर हो रहा है, ऐसे में अब पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी बदली गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्रेट सर्विस (व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली), DC और US कैपिटल पुलिस समेत दूसरी एजेंसियां इसमें जुटी हुई हैं कि कार्यक्रम को इनडोर करने से सुरक्षा योजनाओं में क्या बदलाव आएगा।
दरअसल एजेंसियों के पास अब एक नई सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए सिर्फ़ 3 दिन बचे हैं, जिसे बनाने में पहले महीनों लग जाते थे। एजेंसियों ने 2024 की शुरुआत से ही शपथ ग्रहण योजना बनाने पर काम किया है जिसे होमलैंड सुरक्षा विभाग ने राष्ट्रीय विशेष सुरक्षा कार्यक्रम के तौर पर नामित किया है।
ट्रंप के इस कार्यक्रम में लाखों अतिथियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही थी, और इसमें लगभग 25,000 कानून प्रवर्तन अधिकारी और सैन्य कर्मियों के शामिल होना था। इतना ही नहीं शुक्रवार की सुबह तक तो समारोह के एरिया में 30 मील से ज्यादा की बाड़ भी लगाई जा रही थी।
अब जब कार्यक्रम को इनडोर कर दिया गया है तो ये सब तैयारियां भी हटा कर दूसरी योजनाओं पर काम शुरू हो गया है, बता दें कि जिस कैपिटल रोटुंडा में शपथ ग्रहण समारोह होगा, उसमें लगभग 700 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें भी सिर्फ कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के सदस्यों, उनके परिवारजनों और VIP शामिल हैं।
वहीं कैपिटल एरिना की क्षमता सिर्फ़ 20,000 से ज़्यादा लोगों की है जबकि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा है कि समारोह के लिए 200,000 से ज़्यादा लोगों के पास पास हैं। ये पास अभी भी उन लोगों को स्मारक आइटम के रूप में दिए जा सकते हैं जो अब इसमें शामिल नहीं हो सकते।
ट्रंप ने अपने इस ऐलान में कहा था कि वे इतनी सर्दी में किसी को भी खराब तबियत में नहीं देखना चाहते। ये हज़ारों कानून प्रवर्तन कर्मियों, पुलिस कर्मियों, यहाँ तक कि घोड़ों और सैकड़ों हज़ारों समर्थकों के लिए ख़तरनाक स्थिति है, क्योंकि इन्हें 20 जनवरी को कई-कई घंटों तक बाहर रहना पड़ेगा, लेकिन फिर भी लोग इस कार्यक्रम में आना चाहते हैं तो अच्छे से गर्म कपड़े पहनकर आएं।
बता दें कि इनडोर शपथ लेने वालों में अमेरिका के आखिरी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन थे, जिन्होंने 1985 में शपथ ली थी। तब उस दिन का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया था और हवा का तापमान -25 था। तब उन्होंने परेड को रद्द कर दिया था।
वहीं अमेरिका के नवें राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन ने 1841 में कड़ाके की सर्दी में कैपिटल हिल के बाहर ही शपथ ली थी और 2 घंटे का भाषण दिया था, जिससे निमोनिया हो गया था और एक महीने बाद ही उनकी मौत हो गई थी, उन्होंने इतनी सर्दी के बावजूद कोई कोट और टोपी तक नहीं पहनी थी।
ऐसे में अब जब 20 जनवरी को दोपहर के समय तापमान -20 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद जताई जा रही है तो ये और भी खतरनाक हो सकता है। इतना ही नहीं 20 जनवरी को मुख्य आयोजन से पहले रविवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
Updated on:
18 Jan 2025 12:34 pm
Published on:
18 Jan 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
