7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में इन बड़े देशों को नहीं दिया गया न्यौता, क्या है वजह 

Donald Trump: अमेरिका में ये पहली बार है कि किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे देशों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया है और वो शामिल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Which Country leaders were not invited in Donald Trump Oath Ceremony 2025

Donald Trump

Donald Trump: 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह हैं। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेहमानों की लिस्ट भी बनकर तैयार है, जिसमें बड़े-बड़े वैश्विक नेता, सेलिब्रिटीज़, टेक दिग्गज शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने शपथ ग्रहण समारोह (Donald Trump oath Ceremony) में दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी न्यौता दिया है, ट्रंप ने अमेरिका की ये परंपरा तोड़ी है। क्य़ोंकि अभी तक अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे देशों के नेता शामिल नहीं हुए हैं। ट्रंप की टीम ने इस कदम को उन देशों के नेताओं के साथ संवाद बनाने का एक तरीका बताया है जो ना सिर्फ अमेरिका के सहयोगी हैं, बल्कि अमेरिका के विरोधी और प्रतिस्पर्धी हैं।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में किसे दिया गया आमंत्रण 

द गैज़ेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के इस शपथ ग्रहण के लिए वर्ल्ड ऑर्डर का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। ध्यान देने वाली बात है कि चीन (China Invited in US for Trump Oath ceremony) तक को इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ट्रंप के शपथ ग्रहण में बुलाया गया है। हालांकि शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, वे आधिकारिक दूत को इस कार्यक्रम में भेजेंगे। ट्रंप की टीम की तरफ इस समारोह के लिए- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली , इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सानरो को व्यक्तिगत तौर पर इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जॉर्जिया मेलोनी की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि वे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी या नहीँ।

वहीं भारत (India Invited in Trump Oath Ceremony) को भी ट्रंप के शपथ ग्रहण का आमंत्रण मिला है। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) भारत के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे।

किन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को नहीं मिला आमंत्रण 

फॉक्स 5 की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दूर रखा गया है। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर शामिल हैं। वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) भी आमंत्रण नहीं दिया गया है।

ज़ेलेंस्की-पुतिन तक को न्यौता नहीं

द गैज़ेट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा था कि वे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे इस बात पर विचार करेंगे कि युद्ध में क्या हो रहा है, क्योंकि वे य़ुद्ध के दौरान नहीं आ सकते, जब तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद व्यक्तिगत तौर पर उन्हें आमंत्रित ना करें। 

फिर इसके बाद बीती 16 दिसंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने ज़ेलेंस्की को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया है, लेकिन अगर ज़ेलेंस्की आना चाहते हैं तो वे उन्हें न्यौता भेजेंगे। ज़ेलेंस्की के कट्टर दुश्मन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी इस शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया गया है कि लेकिन इस प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि वे शपथ लेने के बाद पुतिन से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें- कनाडा में ‘गायब’ हुए पढ़ाई के लिए गए 20 हजार भारतीय स्टूडेंट, कहां हैं ये छात्र?