
PM Narendra Modi and Donald Trump
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लगातार तीसरी बार देश के पीएम बने मोदी का जलवा पूरी दुनिया मानती है। पीएम मोदी के प्रशंसकों में दुनियाभर के बड़े नेता भी शामिल हैं और इनमें अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनाव में राष्ट्रपति प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हैं। ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी की समय-समय पर तारीफ की थी, उन्हें एक अच्छा दोस्त बताया था, पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत दौरा किया था और पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिका में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम का भी आयोजन किया था, जिसमें पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था। पीएम मोदी का ज़िक्र छिड़ने पर अभी भी ट्रंप उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहते। हाल ही में एक बार फिर ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांध दिए हैं
पीएम मोदी को बताया सबसे अच्छा इंसान
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रंप को एक पॉडकास्ट पर इंटरव्यू देते देखा जा सकता है। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। 88 मिनट के इंटरव्यू में ट्रंप ने पीएम मोदी से अपनी दोस्ती और संबंधों के बारे में करीब 37 मिनट तक बात की। ट्रंप ने पीएम मोदी को 'सबसे अच्छा इंसान' बताया, लेकिन साथ ही उन्हें 'टोटल किलर' भी बताया, जिससे ट्रंप का मतलब था कि पीएम मोदी साहसी और कमाल के व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर आपको लगेगा कि वह आपके पिता जैसे हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं। ट्रंप ने 'हाउडी मोदी' का भी ज़िक्र किया और बताया कि करीब 80 हज़ार लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आए थे और पीएम मोदी का क्रेज़ साफ देखा जा सकता था। ट्रंप ने बताया कि पीएम मोदी से उनके अच्छे संबंध हैं और कुछ मौकों पर कुछ लोग भारत को धमका रहे थे। यहाँ ट्रंप का इशारा पाकिस्तान से था। ऐसे में ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा था कि वह भारत की मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद ही इस मामले को संभाल लेंगे और इसके लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे, क्योंकि भारत ने उस देश को लंबे समय तक हराया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को रोका नहीं जा सकता और वह एक अच्छे और स्मार्ट इंसान हैं।
यह भी पढ़ें- इज़रायल ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, 7 लोगों की मौत
Updated on:
10 Oct 2024 03:15 pm
Published on:
10 Oct 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
