
Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 34 महीने पूरे हो गए हैं। 24 फरवरी, 2022 को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। हालांकि इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है जिसकी कीमत रूस को भी चुकानी पड़ रही है। ऐसे में पुतिन अब तक यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए हैं। हालांकि रूसी सेना ने यूक्रेन के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस युद्ध पर सख्ती बरतते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है।
रूस के खिलाफ युद्ध में अब तक यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार अमेरिका ही रहा है। लेकिन अब ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को बड़ा झटका लगेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने हाल ही में ज़ेलेन्स्की को एक मैसेज भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब यूक्रेन को युद्ध-विराम के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए और इसके लिए उन इलाकों पर दावा छोड़ देना चाहिए जिन पर अब रूस का कब्ज़ा है।
Updated on:
23 Dec 2024 10:48 am
Published on:
23 Dec 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
