Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप की सख्ती, कहा – “यूक्रेन को रूसी कब्जे वाले इलाकों पर छोड़ना होगा दावा”

Donald Trump's Stance On Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब सख्ती बरतते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। ट्रंप की इस सख्ती से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की की चिंता बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification
Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 34 महीने पूरे हो गए हैं। 24 फरवरी, 2022 को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। हालांकि इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है जिसकी कीमत रूस को भी चुकानी पड़ रही है। ऐसे में पुतिन अब तक यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए हैं। हालांकि रूसी सेना ने यूक्रेन के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस युद्ध पर सख्ती बरतते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है।

ट्रंप ने दिया ज़ेलेन्स्की को झटका

रूस के खिलाफ युद्ध में अब तक यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार अमेरिका ही रहा है। लेकिन अब ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को बड़ा झटका लगेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने हाल ही में ज़ेलेन्स्की को एक मैसेज भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब यूक्रेन को युद्ध-विराम के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए और इसके लिए उन इलाकों पर दावा छोड़ देना चाहिए जिन पर अब रूस का कब्ज़ा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की खुली पोल, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सेना की तरह दी जा रही है ट्रेनिंग