
Donald Trump and Elon Musk (Photo - Washington Post)
DOGE data access: अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे दुनिया के ऐसे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अमेरिकी जज (American judge) के उस आदेश का विरोध किया है, जिसमें उनकी DOGE टीम को ट्रेजरी विभाग में संग्रहीत व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा तक पहुंचने से रोक दिया गया (block) है। ध्यान रहे कि डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE को संघीय लागत में कटौती करने का काम सौंपा है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश पॉल ए एंगेलमेयर ( Paul A Engelmayer ) के उस आदेश के खिलाफ, जिसमें उनकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) टीम को ट्रेजरी विभाग में संग्रहीत व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा (DOGE data) तक पहुंचने से रोक दिया गया था और सरकारी पात्रता भुगतान में व्यापक धोखाधड़ी का दावा किया गया था।
एंगेलमेयर के आदेश में सभी राजनीतिक नियुक्तियों, विशेष सरकारी कर्मचारियों और ट्रेजरी विभाग के बाहर की एजेंसी से विस्तृत सरकारी कर्मचारियों को ट्रेजरी विभाग भुगतान प्रणालियों और अन्य डेटा तक पहुंच प्रदान करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं 19 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने शुक्रवार को ट्रंप, ट्रेजरी विभाग और ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के खिलाफ मामला पेश किया था।
गौरतलब है कि एलन मस्क दुनिया के ऐसे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो DOGE के तहत ट्रंप के लागत-कटौती प्रयासों के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने अपने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर "भ्रष्ट न्यायाधीशों" पर "भ्रष्टाचार की रक्षा" करने का आरोप लगाते हुए पोस्ट की बौछार के साथ आदेश का जवाब दिया है।
Updated on:
09 Feb 2025 05:00 pm
Published on:
09 Feb 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
