7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय व्यक्ति ने नाटकीय ढंग से जर्सी बदल कर नागरिकता छोड़ी, लाखों बार देखी गई ये वायरल रील

Indian citizenship: भारतीय व्यक्ति ने अपना भारतीय पासपोर्ट न्यूजीलैंड पासपोर्ट के लिए छोड़ दिया और ऐसे मुस्कुराया जैसे वह आजीवन कारावास से बच गया हो। लोगों ने कमेंट किए, क्या उसने भारत माता को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया था?

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 19, 2025

India Newzealand

India Newzealand

Indian citizenship: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक रील में एक व्यक्ति को नाटकीय ढंग से भारतीय (Indian) जर्सी से न्यूजीलैंड (New Zealand) की जर्सी बदलते हुए दिखाया गया है। जहाँ कुछ लोगों ने इस कदम की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाए। इस वीडियो ने राष्ट्रीय पहचान, नागरिकता ( Citizenship) और वैश्विक अवसरों के बारे में ऑनलाइन गरमागरम बहस को हवा दे दी है।

वायरल इंस्टाग्राम रील ने ऑनलाइन एक तीखी बहस छेड़ दी है

"एक व्यक्ति ने भारतीय नागरिकता की निंदा हास्यास्पद तरीके से की" शीर्षक से वायरल इंस्टाग्राम रील ने ऑनलाइन एक तीखी बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक व्यक्ति भारतीय जर्सी पहनकर गर्व से नाचता हुआ दिखाई देता है, लेकिन अचानक नाटकीय ढंग से उसे उतारकर नीचे न्यूजीलैंड की जर्सी दिखाई देती है। भीड़ खुशी से झूम उठती है और यहां तक ​​कि आस-पास मौजूद अधिकारी भी इस प्रदर्शन का आनंद लेते हुए दिखते हैं।

कुछ यूजर्स ने बदलाव का उत्सव मनाया, बेहतर जीवन का प्रतीक माना

इस रील को लाखों बार देखा जा चुका है और भारतीय यूजर्स की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है, जिसमें उनकी तीखी राय सामने आई है। कुछ यूजर्स ने इस बदलाव का जश्न मनाया, इसे बेहतर जीवन स्तर की ओर बढ़ने का प्रतीक माना। एक कमेंट में लिखा था:
"एक भारतीय के रूप में, भाई सचमुच भारत (नरक) से स्वर्ग (न्यूजीलैंड) जा रहा है। आशा है कि वह न्यूजीलैंड के समाज में घुलमिल जाएगा और उनके नियमों का पालन करते हुए कीवी जीवनशैली अपनाएगा।

क्या जो बाइडन ने एलन मस्क का प्रस्ताव ठुकराया ? डोनाल्ड ट्रंप ने समझी Sunita Williams की मुश्किल

Sunita Williams ने शून्य गुरुत्वाकर्षण में 62 घंटे अंतरिक्ष में चहलक़दमी की, सलाद के लिए पत्ते उगाए, जानिए क्या-क्या किया ?