
दुनियाभर में ही हर दिन भूकंप के कई मामले देखने को मिल रहे हैं और इन मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। आए दिन ही कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक से ज़्यादा। आज, मंगलवार, 30 जुलाई को आए भूकंपों में पैसिफिक ओशन (Pacific Ocean) में स्थित लॉयल्टी आइलैंड्स (Loyalty Islands) पर आया भूकप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 रही। लॉयल्टी आइलैंड्स पर भारतीय समयानुसार आज बेहद सुबह 2 बजकर 19 मिनट पर भूकंप आया।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
लॉयल्टी आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप की गहराई 21.2 किलोमीटर रही।
लोगों को झटका हुआ महसूस, पर नहीं हुआ नुकसान
लॉयल्टी आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी लोगों को महसूस हुआ। हालांकि इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों में इजाफा
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- वियतनाम में ढही कोयले की खदान, 5 लोगों की मौत
Updated on:
30 Jul 2024 01:20 pm
Published on:
30 Jul 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
